Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Jul-2021

सीएम ने 16472 लाभार्थियों को सौंपे आवास स्वीकृति पत्र 1 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे। प्रदेश के लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि डीबीटी द्वारा आनलाइन जारी की गई। सीएम ने कैंप कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हाल में आयोजित कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि आवास बनने के बाद लाभार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। 2 डोईवाला के ब्लॉक सभागार में आज डोईवाला ब्लॉक की तमाम ग्राम पंचायतों में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चयनित लाभार्थियों को डोईवाला के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में डोईवाला ब्लॉक की चयनित 16 ग्राम पंचायत के 192 स्वीकृत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रमाण पत्र दिए गए। 3 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद नैनीताल ने  उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 93.09 प्रतिशत और इंटर का 99.56 प्रतिशत रहा। आमतौर पर रिजल्ट जारी होने वाले दिन स्कूलों में छात्रों की भीड़ देखी जाती है, लेकिन इस बार कोरोनाकाल में स्कूलों में छात्र लगभग नदारद ही रहे हैं। 4 उत्तराखंड प्रदेश में लगातार नशे के खिलाफ पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज सहसपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसमें सहसपुर पुलिस ने डेढ़ सौ ग्राम स्मैक बरामद की है और दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है । 5 धनोल्टी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं टिहरी जनपद के पर्यटन नगरी धनोल्टी के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंपटी फॉल शुक्रवार को शाम के समय अचानक फॉल का जल बहाव बढ़ गया है पानी के साथ मालवा और पत्थर आने पर कैम्पटी फॉल को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा लिए गया गया केंपटी फॉल में अचानक जल स्तर बढ़ने से भगदड़ मच गई पुलिस प्रशासन द्वारा कैम्पटी फॉल और आसपास के छेत्र को खाली कराया गया 6 रुड़की के किशनपुर गाँव निवासी चार बच्चे फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए है जिनकी हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों के द्वारा सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है जहाँ पर चारो का उपचार किया जा रहा है