गिरफ्तार हुआ जालसाज देवेंद्र जायसवाल मछली पालन के नाम पर किसानों से ठगे थे अरबों रुपये भोपाल (ईएमएस) - मध्यप्रदेश में मछली पालन के नाम पर किसानों से अरबों रुपये की ठगी करने वाले ADC फिशरीज कंपनी के डायरेक्टर देवेंद्र जायसवाल को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्र को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जायसवाल जायसवाल एडीसी मिल्क को-फूड्स, एएडीएफसी निधि लिमिटेड, एडीसी केश काउंट जैसी कई कंपनियों का मालिक है। जायसवाल 2020 तक किराए के मकान में रहता था, लेकिन लॉक डाउन के दौरान उसने किसानों को दोगुनी कमाई का लालच देकर किसानों से अरबों की ठगी कर ली। देवेंद्र जायसवाल को लेकर किसान लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। ईएमएस टीवी ने भी देवेंद्र जायसवाल के कारनामे को लेकर प्रमुखता से खबर चलाई थी। राजनैतिक संरक्षण के चलते देवेंद्र बच निकलता था लेकिन इस बार उसे गिरफ्तार होने से कोई नहीं रोक पाया। राजेश भदौरिया, ASP ब्यूरो