राज्य
बेरसिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विष्णु खत्री शनिवार को बेरसिया दौरे पर पहुंचे । जहां उन्होंने बेरसिया नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही । भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य को भी गिनाया । इसके साथ ही संगठन स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को किस तरह से कार्य करना है उसके टिप्स भी कार्यसमिति की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को दिए । गौरतलब है कि बैरसिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विष्णु खत्री को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उज्जैन नगर का संगठन प्रभारी बनाया है ।