क्षेत्रीय
एंकर- छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेवड़ी मे दो भाइयों की सर्प के काटने से मौत हो गई,दोनो भाइयों की मौत से गाँव शोक की लहर व्याप्त है। महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेवड़ी निवासी बब्बू यादव के दो पुत्र हर्देश उम्र18 वर्ष और नितेश 14 वर्ष को गुरुवार,शुक्रवार की दरमियानी रात घर में सोते समय सर्प ने काट लिया,जिससे दोनों बच्चे चीखने लगे,बच्चों की आवाज सुनते ही परिवार के लोग बच्चों के पास पहुँचे और सर्प के काटने की जानकारी लगते ही तुरंत ही दोनो बच्चों उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए,जहाँ डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया,दोनो बच्चों की मौत के बाद परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे ग्राम में शोक की लहर व्यप्त है।