1 चाईना मेड एलईडी में ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर शख्स की दुकान पर परासिया पुलिस ने छापा मारा है। शुक्रवार को पुलिस ने दुकान से लगभग 50 हजार कीमत की 7 एलसीडी जब्त कर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। परासिया टीआई सुमेर जगेत के मुताबिक रेहान पिता परवेज खान अपनी मेन रोड स्थित ताज इलेक्ट्रानिक की दुकान में चाईना एलईडी टीवी में क्राउन कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचता था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आज दोपहर को यहां छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान में रखी लगभग 49 हजार रूपए की 7 एलसीडी को जब्त किया है। कर्यवाही में उपनिरीक्षक दीपा ठाकुर, सियाराम परिहार, ओमप्रकाश मालवीय, जयकिशन पाल आरक्षक युवराज, अनिल, सैनिक अजय, की उक्त कार्यवाही मे प्रमुख भूमिका रही स 2 कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षकों जिनकी कोरोना से मृत्यु हो गई थी... ऐसे शिक्षकों के परिजनो को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीसी के माध्यम से कलेक्टर सौरभ सुमन के हस्ते नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 3 लोधीखेड़ा पुलिस थाना, जो वर्तमान में ब्रिटिश शासन के समय से ही गांव का मध्यस्थ है और शहर के निवासियों के लिए बहुत सुविधाजनक है, लेकिन जिस पुलिस स्टेशन में निर्माण कार्य किया गया है वह पुराने थाने से लगभग 2 किमी दूर है। नया थाना पिछले 15 साल से बनकर तैयार है, लेकिन समय-समय पर जनप्रतिनिधियों एवं जनता द्वारा इसका स्थानांतरण होने से रोक दिया गया, क्योंकि नगर एवं आसपास के गांव के लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी को ज्ञापन देते वक्त नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल,वृत्ताकार सोसाइटी अध्यक्ष शशिकांत राय,अबूजर खान,प्रशांत छोरे,प्रेमराज भागवत आदि मौजूद थे। 4 आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचते हुए रोटरी क्लब छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष रोटेरियन पंकज अग्रवाल , रोटेरियन संदीप चंदेल ,सचिव मनोज अग्रवाल ,रोटेरियन विनोद तिवारी ,रोटेरियन आशीष जैन के साथ शुक्रवार को गिरते पानी में निकल कर रिक्शा चालकों को रेनकोट बाटे जैसे ही लोगो को रेनकोट मिले उनके चहरे चमक उठे। रोटरी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि हम आगे भी जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाते रहेगें । 5 मदनपुर-उमरहर के बीच बन रहे पुल निर्माण के पास डायवर्ट सड़क पर छोटी पुलिया डाली गई. जिससे बारिश का पानी निकासी न होने से पानी ऊपर से बह रहा है.ग्रामीणो ने यहा पर बड़े पाइप डालने की मांग की गई थी. लेकिन जिम्मेदार निर्माण एजेंसी के ठेकेदार एंव विभाग के आलाधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया. जिसके चलते ग्रामीणो को असुविधा हो रही है. शुक्रवार को उमरहर निवासी अभिषेक चौरे अपने दुपहिया वाहन से अपने गांव मदनपुर लौंट रहा था.तभी पुलिया पर अचानक बाढ़ का पानी तेज बहाव के चलते दुपहिया वाहन चालक बहने लगा.बहते युवक की आवाज सुन ग्रामीणो ने दौडकर युवक की जान बचाई. 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने राजस्व से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें राजस्व को बढ़ाने एवं समय पर टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिये गए। साथ ही पेंडिंग पड़े कार्यो को समय पर करने एवं ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा की गई और विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 7 आठवी बटालियन में कमाण्डेन्ट वाहिनी सिंह द्वारा मासिक समीक्षा बैठक ली गई, गौरतलब है कि कमांडेंट के द्वारा महीने में एक बार दरबार लगाया जाता है दरबार में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी जाती है एवं उनका निराकरण किया जाता है। 8 नदी-नालो में पुल निर्माण के चलते आवागमन बाधित न हो जिसको लेकर सबंधित सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा डायवर्ट सड़क निर्माण के शासन ने दिशानिर्देश दिए है.जिससे ग्रामीणो का आवागमन सुचारू रूप से चलता है.लेकिन इन दिनो विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते डायवर्ट सड़को में पुलिया न डालने के चलते बारिश के दिनो आवागमन अवरुद्ध हो रहा है. भांडखापा-सांख के बीच चल रहे दो वर्षो से पुल निर्माण स्थल इस तरह का नजारा है. 9 बिछुआ नगर के श्री मंगलम् लॉन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के बिछुआ मंडल की कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत नागरे, पूर्व मंडल शिवराम चौरसिया, महामंत्री निरंकुश नागरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे सहित अन्य वक्ताओं के द्वारा संबोधित किया गया। 10 राष्ट्रीय हिंदू सेना की जिला बैठक सम्पन्न हुई ...जिसमें बंटी श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने जिला कार्यकारिणी की बैठक अनगढ़ हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में ली। जिसमे जिले में संगठन का विस्तार कर समाज सेवा, हिंदुत्व, गौरक्षा, माताओ बहनो की रक्षा, एवम अन्य समाज सेवाओ के लिए हिन्दू युवाओ को जागरूक किया गया सभी युवाओं को संगठन में कार्य करने की पध्दति के बारे में बताया गया। 11 बिछुआ विकासखंड के ग्राम कढ़ैया से खमारपानी जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित सड़क पर नदी पर बनीं पुलिया पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और बह गई। ग्रामीण रामप्रसाद सलामे ने बताया की नदी की पुलिया की ऊपर की परत बह जाने से जान जोखिम में डालकर ग्रामीण को सफर करना पड़ा रहा है, ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण कार्य करने वाली कंपनी की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए है। 12 29 जुलाई से शुरु हुए नवेगांव मे आज विशाल रामधुन कार्यक्रम का समापन हुआ, सभी नगर वासियो ने रामधुन क्रार्यक्रम में पुण्य लाभ अर्जित किए, समापन में नगरवासियों ने हवन पुजन भंडारा किया गया । कार्यक्रम मे मुकेश यदुवंशी ,संतराम यदुवंशीप्रकाश यदुवंशी, गोपाल यदुवंशी,गुरुदयाल विश्वकर्मा,अशोक यदुवंशीद्वारा प्रस्तुती दी गई। 13 हम फाउंडेशन भारत के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के बैनर तले आज विद्या देवी शुक्ला महाविद्यालय जुन्नारदेव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया स शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हितग्राही का निरूशुल्क इलाज ऑपरेशन की व्यवस्था आशा हॉस्पिटल कामठी नागपुर द्वारा की जाएगी स स्वास्थ्य जांच शिविर में 102 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 16 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल अमूल्ये, सचिव विवेक चंद्रवंशी, महिला संस्कृति शाखा की अध्यक्षा शचि शुक्ला, महासचिव प्रियंका अग्रवाल, वर्षा मिगलानी, सरला चौरसिया, सुरेखा जायसवाल, माया सोनी, रजनी तिवारी, जित्तू सूर्यवंशी,सहित अन्य उपस्थित थे। 14 ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल का कक्षा 12वी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। तंजीला खान ने 94ः अंको के साथ प्रथम शोभना कटारे 93ः अंको के साथ द्वितीय स्थान स्वस्ति जैन ने 91ः अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के 80ः बच्चें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। संस्था अध्यक्ष धन्यकुमार जैन सचिव , संजीव जैन अन्य समिति सदस्य प्राचार्य जयेश डबली एवं समस्त शिक्षकों ने बच्चों के उत्कृष्ट परिणाम के लिए उन्हें बधाई दी।