Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jul-2021

नकली शराब में डूबी जिंदगियां इंदौर में 5 युवकों की मौत पैराडाइज और सपना बार में नकली रॉयल स्टैग शराब पीने से हुई थी। इसका खुलासा खुद इंदौर पश्चिम के एसपी महेश चंद्र जैन ने किया है। उन्होंने कहा कि दोनों बार संचालकों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लाइसेंसी दुकानों के अलावा बाहर से भी सस्ती के चक्कर में शराब खरीदी गई थी। भोपाल में युवती के चेहरे पर मारी ब्लेड भोपाल के MP नगर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान कॉलेज की छात्रा पर दो लड़कों ने ब्लेड से हमला कर दिया। लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पार्टी के दौरान किसी और से बात कर रही थी। हमले के बाद आरोपी बोले- अब कर लो बात। उधर, छात्रा का कहना है कि वह आरोपियों को नहीं जानती। 9 राजधानियों में सबसे महंगा पेट्रोल भोपाल में देश के 9 राज्यों की राजधानियों की तुलना में भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। यहां 30 जुलाई को पेट्रोल के दाम 110 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर है। वजह है, मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स (वैट व एडिशनल चार्ज) लिया जा रहा है। परिवहन शुल्क ज्यादा होने के कारण शहडोल और बालाघाट में पेट्रोल का दाम 112 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा पहुंच गया है। मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले फिर बुलंद मुरैना जिले के रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को भी रेत माफियाओं ने वन अमले पर फायरिंग कर दी। वन अमले ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछा कर रोकने की कोशिश की थी। भागने के चक्कर में ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। चालक ने फोन कर पास के गांव से साथियों को बुला लिया। इसके बाद लोगों ने पहुंचकर फायरिंग कर दी। आरोपी ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए, लेकिन ट्रॉली वहीं छोड़ गए। हालांकि घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। भोपाल में सड़क पर 40 फीट ऊंचा फव्वारा भोपाल के कोलार में शुक्रवार सुबह केरवा पाइप लाइन फूट गई। इससे पानी का फव्वारा फूट पड़ा। पानी के प्रेशर की वजह से करीब 40 फीट ऊंचा फव्वारा शुरू हो गया। इससे आसपास मौजूद दूसरी और तीसरी मंजिल के घरों में भी पानी घुस गया। बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी एमपी में लगातार बारिश का दौर जारी है, बता दें कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी और सक्रिय वेदर सिस्टमों के असर से मध्यप्रदेश में रोजाना बारिश हो रही है। इस बीच आज भी मौसम विभाग ने अतिवृष्टि व तेज बारिश की संभावना जताई है।