1 सासंद ढाल सिंह बिसेन ने रेल मंत्री से की मुलाकात 2 नाबालिक लडकी से दुष्कर्म करने पर मिली 10 साल की सजा 3 हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बसपा के जोन प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 1 बालाघाट सिवनी सांसद ढाल सिंह बिसेन ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बालाघाट की जनता की लगातार उठ रही मांग को संज्ञान में लाते हुए जबलपुर बालघाट एवं बालाघाट तिरोड़ी इतवारी लोकल ट्रैनो को प्रात्मिकता पर शुरू करने के लिए बात रखी । वही बालाघाट से लंबी दूरी की ट्रेनों को प्रारंभ करने के लिए विस्तृत चर्चा की 2 शादी का झांसा देकर नाबालिक लडकी से दुष्कर्म करने के मामले न्म आरोपी को 10 वर्ष की सजा सुनाई है ... जिला सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश आनंदप्रिय राहुल की अदालत ने थाना चांगोटोला के आरोपी अंकित पटले, को धारा 376 के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया 3 डेढ़ माह पूर्व पड़ोसियों द्वारा आपसी विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था जहां परिजनों के द्वारा बताया गया कि पड़ोसी द्वारा आपसी विवाद को लेकर मृतिका मीराबाई भीमराव जामड़ी की 7 जून को पड़ोसी हेमराज, सुनीता, अंकिता,मनीषा और शर्मिला जामेरे द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई करने के कारण 7 दिनों तक लगातार कोमा में रहने के बाद जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन सौंपते हुए बीएसपी कार्यकर्ता एवं परिजनों द्वारा बताया गया कि पांचों आरोपी द्वारा क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण मिलने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई... 4 बालाघाट जिले के अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मुख्य मार्ग सालेटेकरी.लांजी मार्ग का बरसात के कारण चौपहिया वाहनों के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है ..गौरतलब है कि सालेटेकरी.लांजी मार्ग में ग्राम मछुरदा के पास करोड़ो की लागत से पुलिया निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चूका है लेकिन ठेकेदार द्वारा समय पर पुल को सड़क से जोड़ने की उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण वर्षाकाल में उक्त पुल का उपयोग नहीं होने से सालेटेकरी.लांजी मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो चूका है पुल को सड़क से जोड़ने के लिए ठेकेदार द्वारा जो फिलिंग की गई थी वह बरसात कारण लगातार बहते जा रही है और वर्तमान में यह स्थिति है कि नवनिर्मित पुल से बमुश्किल दो पहिया वाहन ही गुजर पा रहा है जबकि चौपहिया वाहन का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है 5 20 दिन पहले डकैती की योजना बना रहे नौ आरोपियों में से मलाजखंड पुलिस ने 6 आरोपियों को हथियार सहित धर दबोचा था। बाकी तीन आरोपी भागने में सफल हो गए थे। जिनमें से आज एक आरोपी को मलाजखंड पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। मलाजखंड थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि तीन फरार आरोपियों में से आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसको जेल भेज दिया गया।