खराब मौसम के कारण सीएम का केदारनाथ दौरा रद्द 1 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केदारनाथ का पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है साथ ही केदारनाथ से संबंधित पुनः निर्माण कार्यों की समीक्षा 4 बार कर चुका हूं उन्होंने कहा कि केदारनाथ जाने का कार्यक्रम था.. हालांकि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नहीं जा सके । केदारनाथ ऐसे में कल अगर मौसम ठीक रहा तो मुख्यमंत्री सुबह केदारनाथ पहुंचकर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण का निरीक्षण करेंगे .. बाइट -पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड 2 दून विश्वविद्यालय में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की....आपको बता दें कि दून विश्वविद्यालय में डॉ अंबेडकर चेयर की स्थापना की गई है....इसके जरिए बाबा साहब के सिद्धांतों, आदर्शों और जीवन दर्शन पर शोध कार्य संचालित किये जाएंगे. 3 उत्तराखंड में 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी बैठक शुरू कर दी है ...इसी कड़ी में आज डोईवाला के जोलीग्रांट में नगर भाजपा मंडल डोईवाला की कार्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डोईवाला के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर के साथ तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया।पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आज भाजपा से लड़ने के लिए विपक्ष के पास ना तो चेहरा है और ना ही मुद्दे, जबकि सरकार ने कोविड काल में बेहतर काम किया और सभी को साथ लेकर समान गति से विकास किया हैं। 4 राजधानी देहरादून में कोरोनेशन अस्पताल की व्यवस्थाओं से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत काफी नाराज नजर आए । उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये लगने के बाद भी अस्पताल के अंदर बारिश का पानी आ रहा है... उन्होंने कहा कि डीजी हेल्थ को जांच के आदेश दे दिये गये है 5 उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि पहाड़ों में अब किसी को भी इलाज के लिये भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने साफ तौर से डीजे हेल्थ को निर्देश दे दिए है खामिया पाये जाने पर सख्त करवाई की जायेगी । साथ ही धन सिंह रावत सभी बॉन्ड के डॉक्टरों को कडे निर्देश दे दिये है उन्होंने की कहा पहाड़ों मे सेवा दे नही तो कड़ी कड़ी कार्यवाही होगी। 6 प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज आईसीएम देहरादून पहुंच कर प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के नवनिर्वाचित बोर्ड को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन, सहकारिता के प्रशिक्षण के मामले में तेजी लाएं और ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करें। 7 कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत के हरीश रावत पर कटाक्ष का जवाब हरीश रावत के समर्थक द्वारा दिया गया पोस्ट ...काफी तेजी से वायरल हो रहा है कांग्रेस के खींचतान पर भाजपा दूर से मजे ले रही है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने जीजा साले की सोशल मीडिया वार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी आमने सामने का युद्ध स्पष्ट दिखाई दे रहा है। विनय गोयल ने सोशल मीडिया वाली पोस्ट मजे लेकर पढ़ते हुए कहा यह कांग्रेस को धरातल तक पहुचा के मानेगे । 8 रुड़की में कल देर शाम हुई तेज बारिश के बाद गणेशपुर में एक बार फिर से दो मकान नीचे की ओर धंस गए हैं। एहतियात के तौर पर घरों में रहने लोग वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया। वही जेसीबी के सहारे भवन को रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन फिर भी एक मकान ढह गया साथ ही अन्य मकानों में भी दरारें आई हैं।