मुख्यमंत्री निवास में हड़कंप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है.जिसके बाद मुख्यमंत्री निवास में हड़कंप मच गया. किसी अंजान शख्स ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा के ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस पहुंचा दी. सीएम हाउस की तरफ से पुलिस में शिकायत कर दी गई है. सरकार का बड़ा फैसला जास्टर मैनेजमेंट को लेकर सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. सरकार आपदा प्रबंधन के लिए काम करने वाले स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (State Disaster Emergency Response Force) की ताकत बढ़ाने जा रही है. इसके लिए जल्द होमगार्ड के 2425 पदों को स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स में शिफ्ट किया जाएगा. अगली केबिनेट की बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस प्रस्ताव को लेकर आएंगे. कोरोना संक्रमण के 7 नए मरीज इंदौर (Indore News) में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार रात कोरोना संक्रमण के 7 नए मरीज सामने आए. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सभी 7 संक्रमित मामले ए-सिम्प्टमेटिक हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 1 जुलाई से अभी तक 128 संक्रमित मिले. हालांकि, किसी भी मरीज की जान नहीं गई. पदाधिकारियों के बीच काम का बंटवारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने लंबे वक्त बाद संगठन में पदाधिकारियों के बीच काम का बंटवारा कर दिया है. जिलों के प्रभार से लेकर मोर्चा, प्रकोष्ठ और योजनाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. बीजेपी इसे संगठनात्मक कसावट के लिहाज से किया गया कार्य विभाजन बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस कार्य विभाजन में सिंधिया समर्थकों की अनदेखी का मुद्दा उछाल कर इसे सियासी रंग दे दिया है. भारी बारिश की संभावना मध्य प्रदेश में आने वाले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी तक सामान्य से 3 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के इस दावे के बावजूद प्रदेश के 24 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है.