1 संयुक्त मोर्चा का जिले भर में चौतरफा प्रदर्शन ,अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन 2. बच्चे के गर्दन से निकाली तरबूज के बराबर की गांठ, आरोग्य हेल्थकेयर मल्टी स्पेशलिटी में चल रहे विशेष सर्जरी पखवाड़े में डाक्टरों ने किया सफल आपरेशन 3 भाजपा कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई 4 संयुक्त मोर्चे की हड़ताल को मिला सभी विभागों के कर्मचारियों का समर्थन ,1 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे अधिकारी कर्मचारी ,कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 5 उल्हावाड़ी में बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गए कर्मचारियों पर उपभोक्ता ने किया हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला 1 जनपद और पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियेां का आंदेालन अब तेज होता जा रहा है। गुरुवार को जिले में सौंसर, जुन्नारदेव सहित कई जगहों पर कर्मचारियों ने अर्धनग्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गौरतलब है कि इन विभागों के सत्रह वर्ग के कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर 22 जुलाई से जनपद मुख्यालयों पर बेमियादी हड़ताल पर बैठे हैं। अपनी कई मांगों के लंबे समय से पूरा न होने के कारण सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन किया जा रहा है। 2 परासिया रोड स्थित आरोग्य हेल्थकेयर मल्टीस्पेशलिटी में चल रहे विशेष सर्जरी पखवाड़े में डाक्टरों ने एक 3 साल के बच्चे की सिस्टिक हाईग्रोमा का सफल ऑपरेशन किया ।सिस्टिक हाइग्रोमा यानि सिर और गर्दन के बीच पनपने वाली गांठ। यह अल्सर का एक रूप होता है जो जन्म से ही बच्चे में रहता है। शरीर और उम्र बढने के साथ यह बढ़ता जाता है। इसकी वजह से शरीर में रक्त का प्रवाह धीमा पड़ता है तो श्वास लेने में भी परेशानी होती है। लाखों बच्चों में किसी एक को यह बीमारी होती है। इस बीमारी से जूझ रहे एक बच्चे का सफल आपरेशन छिंदवाड़ा में ही करने में चिकित्सकों को सफलता मिली है। यह संभव हो पाया है आरोग्य मल्टीकेयर हास्पिटल में चल रहे सर्जरी पखवाड़े में। ऐसे ही कई अन्य मरीजों के भी सफल आपरेशन यहां किए जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में दो दर्जन से ज्यादा आपरेशन विभिन्न बीमारियों के आपरेशन यहां किए जा चुके हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर सिम्स ,डा विनीत मंडराह ,एनेस्थेटिक डा कान्हा अग्रवाल , असिस्टेंट प्रोफेसर सिम्स डा पवन नांदुरकर के साथ आरोग्य हास्पिटल की ओटी और आईसीयू टीम मिलकर लोगों को नया जीवन और बीमारियों से निजात दिलाने के लिए यहां सेवाभाव से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। 3 भाजपा कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई .. जिसमें जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, शेषराव यादव,कन्हईराम रघुवंशी, विजय झांझरी सहित वरिष्ठ नेताओं ने मंडल अध्यक्षों के साथ चर्चा की .. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया.. 4 छिंदवाड़ा अधिकारी मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में छिंदवाड़ा जिले में समस्त अधिकारी कर्मचारी आज गुरुवार को 1 दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे और अपनी 5 सूत्रीय मांगों के संबंध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा .. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने ने बताया कि आज सभी 29 मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ रहकर शासन के प्रति आक्रोश जताया। 5 बिछुआ विकासखंड के ग्राम उल्हावाड़ी में बुधवार को बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गए विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर उपभोक्ता के द्वारा हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बिछुआ थाना प्रभारी मंगलसिंह धुर्वे ने बताया की फरियादी विजय सिंह पिता ओमकार भाटिया उम्र 57 साल निवासी बिछुआ अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ बकाया राशि वसूलने गया हुआ था, उपभोक्ता हरवन पिता बालकिसान ठाकुर के द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी हरवन ठाकुर पर शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा जानलेवा हमला करने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उपभोक्ता पर 1721 रूपये बिल राशि बकाया थी, जिसे वसूलने कर्मचारी गए हुए थे। 6 आज पारासिया में भी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आंदोलनकारियों का रौद्र रूप और ऊंचे स्वर में की जा रही नारेबाजी को देखकर अब लग रहा है कि ग्रामीण एवं पंचायत विकास के कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने आर पार के मूड में है । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे परासिया इकाई के कर्मचारियों ने आज अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया । मध्यप्रदेश सरकार से अपनी मांग मनवाने ध्यान आकर्षक के लिए अर्धनग्न होकर जमकर नारेबाजी की.. आंदोलनकारियों का साफ कहना था जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी प्रदर्शन जारी रहेगा... 7 जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सामने अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा द्वारा 22 जुलाई से की जा रही हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर की नारेबाजी की। जुन्नारदेव में उक्त आंदोलन संयुक्त मोर्चा संयोजक प्रदीप शिववंशी के नेत्रतत्व में किया जा रहा है। 8 नगर पालिका जुन्नारदेव द्वारा नगर के प्रधानमंत्री योजना के तहत बने 258 मकानों में पौधारोपण का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येंद्र शालीवार की उपस्थिति में किया गया द्यइस कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, वार्ड 1 के पार्षद शिवराम चौरे, पार्षद विक्रांत मोनू अग्रवाल, नगर पालिका कर्मचारी मुकेश चौरसिया, पीएम आवास योजना के प्रभारी दामू सोनी, सहित वार्ड वासी उपस्थित थेद्य पर्यावरण संतुलन के लिए फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया, पौधों की सुरक्षा जिम्मेदारी प्रत्येक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई है द्य 9 आजादी का अमृत महोत्सव पर क्रांतिकारी अरुणा आसफ अली एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के मिसाइल मैन के जीवन परिचय पर निबंध, पोस्टर कला एवं भाषण प्रतियोगिता मदरसा मोहम्मदिया में संपन्न हुईद्य जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया द्य कार्यक्रम आयोजन मोहम्मदिया एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी जुन्नारदेव द्वारा किया गया द्यजिसमें शासकीय महाविद्यालय से प्रभारी प्राचार्य चंदेल सर , डॉ रश्मि नागवंशी , पूर्व् एनसीसी ऑफिसर साबिर अली, प्रोफेसर आरडी वाडीबा, प्रोफेसर डॉक्टर सेंडे ,शासकीय कॉलज के एनसीसी ऑफिसर आबिद खान ,पूर्व हेड मास्टर जीएस खान उपस्थित थे द्य 10 खजरी चौक स्थित वन विभाग के संवाद भवन में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया सतपुड़ा इकाई , मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी के तत्वाधान में और वन विभाग के सहयोग से विश्व टाइगर डे पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आई. एफ .एस .अधिकारी डीएफओ आलोक कुमार पाठक एवं डी एफ ओ अखिल बंसल के मुख्य आतिथ्य में एवम् ज्वाइंट कमिश्नर सेल्स टैक्स पी. के पांडे के विशेष आतिथ्य व बाय एच ए आई की सतपुड़ा यूनिट के सह संरक्षक एस .एस. सलोटकर ,यूनिट चेयरमेन विनोद तिवारी ,सचिव हिमांशु जायसवाल ,के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सतपुड़ा इकाई के चेयरमेन विनोद तिवारी ने सभी प्रथम द्वितीय तृतीय एवम् सांत्वना पुरस्कार के प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। 11 छिंदवाड़ा की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण हुए.. यह 2 वर्ष उनके देश एवं जिले की सेवा के लिए समर्पित रहे.. हम फाउंडेशन भारत के प्रांत प्रमुख शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर ने राज्यपाल उइके के कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष सेवा कार्य के रूप में मनाया , जंहा फाउंडेशन द्वारा दीनदयाल रसोई , गांधी गंज में गरीब असहाय लोगों को निशुल्क भोजन वितरण कराया गया एवं धरमटेकडी पी जी कालेज रोड निवासी 95 वर्षीय बुजुर्ग लखनलाल डेहरिया व एक अन्य विकलांग व्यक्तियो को वैसाखी प्रदान की गई। 12 मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन से पेंच पार्क प्रबंधन को प्राप्त ऑक्सीजन कन्सेट्रटर मशीनों की सौगात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ को दी गई। कुंभपानी बफरजोन परिक्षेत्र अधिकारी एमएस मरावी ने बताया की गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस के उपलक्ष्य पर कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आदिवासी अंचल बिछुआ विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ौत्ती करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग महकमें को सौंपी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाथरी और खमारपानी हेतु 4-4 ऑक्सीजन कन्सेट्रटर मशीनें दी गई।ऑक्सीजन कन्सेट्रटर मशीन देते समय कुंभपानी परिक्षेत्र अधिकारी एमएस मरावी, खमारपानी बफरजोन परिक्षेत्र अधिकारी सपन ताम्रकार, राकेश बोबड़े, बीएमओ डॉ निलेश सिडाम, डॉ उमेश बोबड़े, कोविड नोडल अधिकारी डॉ बालगोविंद पंद्रे सहित स्वास्थ्य व पेंच पार्क कर्मी उपस्थित थे। 13 बिछुआ नगर के श्री मंगलम् लॉन में कल 30 जुलाई को 11 बजे से भारतीय जनता पार्टी के बिछुआ मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न होंगी। भाजपा मंडल महामंत्री निरंकुश नागरे ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया की बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष बंटी विवेक साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली एवं मंडल प्रभारी भारती देशपांडे की उपस्थिति में संगठन को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिला एवं मंडल कार्यसमिति के पदाधिकारियों एवं बूथ अध्यक्षों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थिति की अपील की है। 14 कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार को वार्ड 29 में विशेष शिविर आयोजित कर नागरिको को वैक्सीन के प्रथम और द्वितीय डोज लगाए गए , समाजसेवी राहुल मालवी ने बताया की सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ 320 नागरिको को वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान साईं नाथ मंडल के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ.