1 आबकारी सहायुक्त एसएन दुबे और एक क्लर्क के विरूद् ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद कंाग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने उनके विरूद्ध सड़क पर मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसएन दुबे के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की और भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित करने की मांग बुलंद की। गौरतलब है कि एसएन दुबे और एक क्लर्क पर बिना परमीशन के सीएसडी केंटीन में शराब बिकवाने का आरोप लगा है। इससे पहले एसएन दुबे के द्वारा छिंदवाड़ा में किया गया एक घपला प्रमाणित हुआ जिसमें उनके निलंबन की सिफारिश प्रशासन कर चुका था पर एसएन दुबे अपने चातुर्य के बल पर अब तक बचते चले आ रहे और फिर से घिर गये हैं। 2 जबलपुर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार जोरो पर है। पुलिस आये दिन अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वालों पर आए दिन कार्यवाही करती है लेकिन इस धंधे में लिप्त लोग बेखौफ इसका व्यापार कर रहे है। जबलपुर पुलिस ने रानीताल गेट नंबर एक के पास रहने वाले चन्द्रकेस सोनकर के यँहा पर छापा मारकर 60 लीटर से अधिक मात्रा में कच्ची शराब और उसके बनाने वाले उपकरण को जप्त किया है। 3 एमपी के जबलपुर में पुलिस ने अब कबाडियों पर अपनी नजर तिरछी कर ली है, पिछले दिन हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के गोदाम पर दबिश दी और आज छोटी ओमती आठ नल के पास दबिश दी, जहां पर टाटा सफारी कार काट रहा कबाड़ी पुलिस को देखते ही भाग निकला. पुलिस ने अधकटी हालत में कबाड़ी एजाज अली की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. बताया गया है कि छोटी ओमती आठ नल के पास कबाड़ी एजाज अली द्वारा सुनियोजित तरीके से टाटा सफारी कार को कटवाया जा रहा है, पुलिस का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में एजाज अली का ही नाम आया है, 4 जबलपुर में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। गत दिवस पनागर-रांझी रोड को जोडने वाला परियट का रपटा पुल ओवरफ्लो हो गया। रपटा पुल पर दो फीट के लगभग पानी बह रहा था। बावजूद लोग बाइक से इस रपटे पुल को पार कर रहे थे। जबकि पिछले साल पनागर निवासी दो लोग इस रपटा पुल से इसी तरह के जोखिम उठाने पर बह गए थे। पनागर से रांझी मार्ग पर बना परियट का ये रपटा पुल आसपास के लोगों के लिए शार्टकट रास्ता है। पनागर और खमरिया के बीच बड़ी संख्या में लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। 5 ग्रे आयरन फाउंडरी (जीआईएफ) में नई वर्क्स कमेटी के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। आज शाम को निर्माणी के अंदर चुनाव प्रचार थम जाएगा। लिहाजा उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकल शक्ति प्रदर्शन किया। बैनर -झंड़े के साथ निकले उम्मीदवारों ने एक दृ एक कर्मचारी से मिल कर अपनी पूरी पैनल के पक्ष में वोट मांगा। जीआईएफ वर्क्स कमेटी के 9 एवं 2 कैंटीन प्रबंध समिति के मेंबर्स चुनने के लिए 31 जुलाई को मतदान होगा। 6 डीए-प्रमोशन समेत अन्य मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। इस कारण मकान-प्लाट की रजिस्ट्री, आय-जाति व नक्शा और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसे कामों पर असर पड़ा। कर्मचारी संगठनों का दावा है कि सरकारी दफ्तरों में 100 प्रतिशत लॉकडाउन रहा। यदि सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो 30 जुलाई से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। 7 शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं है। खून-पसीने की कमाई को चोर रैकी कर, पलक छपकते ही पार कर देते है। जिसका एक मामला आज ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर में स्थित नीलकमल शो रुम में सामने आया। जहां शो रुम में लगी शटर का कुंदा उखाड़कर चोरों ने गल्ले में रखी करीब 10-12 हजार रुपए की रकम उड़ाकर रफूचक्कर हो गए। शो रुम के मैनेजर ने आज सुबह जब शटर का कुंदा उखड़ा हुआ देखा तो मौके पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, प्रारंभिक जांच शुरु कर दी है। 8 बरगी बांध के गेट आज को नहीं खुले । बांध में अभी 31 जुलाई तक निर्धारित 417.50 मीटर के निशान से 90 सेमी कम है। कैचमेंट एरिया में पिछले दो दिनों से कम बारिश के चलते आखिरी समय में गेट खोलने का निर्णय टालना पड़ा। डैम प्रबंधन के मुताबिक अभी कैचमेंट एरिया में 1586 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की आवक हो रही है। वहीं 186 क्यूसेक बिजली बनाने के लिए डिस्चार्ज करना पड़ रहा है। तो दायीं व बायीं तट की नहरों में 15 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। 9 बेटे की मौत के बाद असहाय हो चुकी नेत्रहीन बुजुर्ग मां की आखिरकार प्रशासन ने सुध ले ही ली।भिक्षा मांगकर गुजारा करने वाली इस बुजुर्ग के बेटे का इंतकाल 2 दिन पहले ही हुआ था। अमखेरा के फुटपाथ पर रह रही इस नेत्रहीन बुजुर्ग ने अचानक मदद की गुहार लगाई।वह बचाओ बचाओ चिल्ला रही थी कि वहां से गुजर रहे एक नागरिक अजय पटेल के कानों में वह आवाज पड़ी। अजय वहां पहुंचे और सारा माजरा समझने के बाद उन्होंने प्रशासन को खबर दी।जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और उस बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम में शिफ्ट किया। 10 जबलपुर नगर निगम परिसर में आज लोकायुक्त ने रिश्वतखोर अतिक्रमण दल प्रभारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दल प्रभारी अतिक्रमण की कार्रवाई न करने के लिए एक मकान मालिक ने रुपयों की डिमांड कर रहे थे। जिसके बाद पीडि़त ने लोकायुक्त में शिकायत की। मामले की बारीकी से छानबीन करने के बाद लोकायुक्त की टीम आज नगर निगम परिसर पहुंची और लोकायुक्त दल प्रभारी उमेश सोनी को रंग लगे हुए नोट लेते गिरफ्तार कर लिया। 11 जबलपुर में 16 साल की 10वीं की छात्रा को ब्लैकमेल कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पांच आरोपी पिछले सात महीने से ब्लैकमेल कर छात्रा से गैंगरेप कर रहे थे। छात्रा ने बुधवार आधी रात को अपने मां-बाप के साथ जाकर केंट थाने में मामला दर्ज कराया। अद्धद्