MP में फिर संक्रमित मिलना शुरु कुछ दिन पहले तक जीराे की ओर कदम बढ़ा चुके इंदाैर में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। गुरुवार रात 7 नए संक्रमित आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया में इसका जिक्र करते हुए लिखा, इंदौर में कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली प्रवास पर CM शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने 3 केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मांडविया, नरेंद्र सिंह तोमर और अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से शिवराज सिंह ने MP के लिए हर महीने 1 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मध्य प्रदेश के लिए सरकारी खरीदी में मूंग और उड़द का दायरा बढ़ाने का अनुरोध किया है। एमपी में चार सीटों पर उपचुनाव की तैयारी मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by election) होना है। अभी उपचुनाव की तारीख नहीं आई है, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक गुरुवार को राजधानी में थे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर बैठक ली, जिसमें कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दावेदार भी शामिल हुए। रीवा में रिश्वतखोर डॉक्टर गिरफ्तार रीवा लोकायुक्त की टीम ने संजय गांधी स्मृति हास्पिटल के प्रभारी CMO डॉक्टर अलख प्रकाश को 10 हजार रुपए की रिश्वत गिरफ्तार किया है। वह अपनी क्लीनिक पर ही घूस ले रहा था। डॉक्टर ने मारपीट के मामले में MLC यानि मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए 20 हजार रुपए मांगा था। उसने पहले ही 5-5 हजार रुपए दो बार लिए थे। 10 हजार रुपए के लिए वह दबाव बना रहा था। प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन DA और प्रमोशन को लेकर MP में सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। मांगें पूरी नहीं होने के कारण अब कर्मचारी खुलकर मैदान में आ गए हैं और इन्हीं मुद्दों को लेकर गुरुवार को वे सामूहिक अवकाश पर है। इस कारण ड्राइविंग लाइसेंस-परमिट और आय-जाति के सर्टिफिकेट नहीं बन सके तो प्रापर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो पाई। दफ्तरों में पूरे दिन वीरानी छाई रही। भोपाल में सतपुड़ा, विध्यांचल और वल्लभ भवन के सामने कर्मचारियों ने नारेबाजी की। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में कर्मचारियों ने विरोधस्वरुप अर्द्धनग्न होकर भी प्रदर्शन किया। धार के पास हुए सड़क हादसे में शूटर की मौत धार के नजदीक एक कार हादसे में इंदौर के शूटिंग खिलाड़ी नेशनल राइफल शूटर नमन पालीवाल की मौत हो गयी. जबकि उनकी साथी खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इंदौर की तरफ से आ रही उनकी कार धार के फोरलेन के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर ही नमन की मौत हो गई, जबकि कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं.