Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jul-2021

1 ईएमएसटीवी की खबर का हुआ असर, नकटाटोला के आदिवासियों को मिलेगी राहत , ग्राम पंचायत दलदला में कीचड़ पानी की निकासी का किया जा रहा कार्य 2 गरीबो के हक का अनाज डकार गया सेल्समेंन किशोर टेकाम,मामले को रफा दफा करने में जुटे प्रबंधक और खाद्य निरीक्षक 3 संयुक्त मोर्चा ने किया अनूठा प्रदर्शन, अर्धनग्न होकर शरीर पर लिखी मांगें 1 जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दलदला के ग्राम नकटाटोला में सड़क से कीचड़ एवं पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है । इससे पहले ईएमएसटीवी ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था... जिसे संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना काम किया ..जिसमे दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण मलेरिया ग्रस्त मिले जिनका उपचार भी किया गया मगर दूसरे किसी भी विभाग ने यहां की सुध नहीं ली जिसके कारण 26 जुलाई को गर्भवती बैगा महिला रजनी मरकाम की जान पर बन आई जिसकी जान बचाने के लिए उसे खाट पर रखकर कीचड़ पानी जहां से अकेले चला नहीं जाता से होते हुए 108 एंबुलेंस तक पहुंचाया गया और जैसे ही 27 जुलाई को जबलपुर एक्सप्रेस व ईएमएसटीवी के द्वारा इस महिला की दर्दनाक तस्वीर एवं गांव वालों की परेशानी प्रकाशित की गई मानो लोगों की आंखें भर आई और कुछ लोगों की इंसानियत भी जाग उठी इनका हाल जानने लोगों का ताता लगा रहा अब इस गांव में शासकीय कर्मचारी भी अपना काम करते दिखाई देते हैं । 2 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से बीपीएल कार्ड धारियों और पात्रता पर्ची वाले उपभाक्ताओं को निशुल्क खाद्यान वितरण किया जाना है। लेकिन इन सोसायटियों में पदस्थ व वितरण कार्य में तैनात सेल्समेन अपने उच्च अधिकारियों के सरंक्षण में अनियमिततायें बरतने में कोई कोर कसर नही छोड रहे है जिसकी अनेको शिकायते भी प्राप्त हो रही है इसी तरह की एक शिकायत आदिवासी जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिठली की प्राप्त हुई है, जहां उसके अधिनस्थ संचालित अनेक सोसायटीयों के कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरण नही किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को खासा परेशान होना पड रहा है और वे सोसायटीयों के चक्कर लगाने मजबूर हो गये है।उपभोक्ता फुन्दरू मेरावी ने बताया कि सेल्समेन के द्वारा उसे पात्रता पर्ची के आधार पर मात्र 5 किलोग्राम खाद्यान दिया गया, जबकि उसे तीन माह का राशन मिलना चाहिये था। इसके अलावा अनेको उपभोक्ता ऐसे है जिन्हे जुलाई माह का राशन ही नही मिला। 3 सरकार की हटधर्मिता और मांगों को न मानना अब सरकार को भारी पड़ते जा रहा है पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों संविदा एन आर एल एम् कम्प्यूटर आपरेटर सहित 17 संगठन अपनी जायज मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए है। गुरूवार को बैहर ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारियों संविदा हड़ताली अमले ने सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए अपनी वास्तविक हालात से रूबरू करवाया अर्धनग्न होकर रोष प्रदर्शन किया है । साथ ही अपने शरीर पर अपनी मांगो को लिखकर विरोध जताया... 4 जनपद पंचायत कटंगी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी के निवासी धनेंद्र गुलाबदास भारतकर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए गुहार लगाई है ...आवेदन के माध्यम से समस्या से अवगत कराते हुए आवेदक द्वारा कहा गया कि विगत कई वर्षों से कच्चे मकान मे निवास कर रहा हूँ और मैने कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को लिखित में आवेदन देकर अवगत कराया लेकिन आज तक आवास का लाभ नहीं दिलाया गया 5 बालाघाट जिले सहित प्रदेश भर में पंचायत कर्मियों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर २२ जुलाई से जिला मु यालय समेत सभी विकासखंडों में जनपद पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल किया जा रहा है। पंचायत कर्मियों ने बेमियादी हड़ताल ८ वें दिन अनूठा प्रदर्शन किया। हड़तालियों ने अर्धनग्न होकर अपने गाल व माथे पर पेंटर से हड़ताल व अपनी मांगों को कलर से लिखवाकर प्रदेश सरकार से शीघ्र मांगें पूरी करने गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि ३० जुलाई को जिला स्तर पर जिले भर के पंचायत कर्मियों द्वारा एकत्रित होकर रैली निकाल मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएंगा। 6 नगर मु यालय में सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। सड़क से डामर उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है। जिससे इस डगर से गुजरना खतरों से भरा हुआ है। सड़क गड्डों में तब्दील हो गई लेकिन जिला प्रशासन व जि मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। हम बात कर रहे है नगर के हनुमान चौक से रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग की जहां पग-पग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। जबकि इस मार्ग से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कनिष्ठ अधिकारियों का भी स्टेशन के लिए कई बार आना-जाना होता है। बावजूद इस मार्ग पर बने गड्ढों को पाटने व सड़क निर्माण करने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 7 लामता मे दिनोदिन चोरी की वारदात बढ़ने लगी है आज रात गायत्री पान सेंटर लामता में चोरों ने धावा बोलकर नगदी और सिगरेट , बीड़ी पैकेट सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली जिसकी कीमत लगभग 2 से 3 हजार रुपए बताई जा रही है। जिसकेबाद लामता व्यापारी संघ के सभी व्यापारी लामता पुलिस थाना पहुँचे और चोरी के बढ़ते वारदात को लगाम लगाने की मांग की । 8 किरनापुर जनपद पंचायत के सभी पंचायत सचिव, सहायक सचिव व मनरेगा के अधिकारि , कर्मचारि की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही !संयुक्त मोर्चा द्वारा आज प्रदेश संगठन के आव्हान पर सामूहिक रूप से अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया वहीं जिला पंचायत सदस्य डाली कावरे के द्वारा भी समर्थन दिया गया! 9 छात्रो को छात्रवृति प्रदान करने के लिए शासकीय शंकर शाह पटेल महाविद्यालय के एनएसयूआई अध्यक्ष नरेन्द्र शरणागत के नेतृत्व मे गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे बताया गया कि शंकर शाह पटेल महाविद्यालय वारासिवनी के नियमित छात्र है। जबकि हर सत्र में छात्रवृति समय पर फरवरी से अप्रैल के बीच मे आ जाती थी परंतु वर्ष २०२०-२१ की छात्रवृति अब तक ओबीसी वर्ग की नही आई है। साथ ही एस सी वर्ग की छात्रवृति की एक किश्त आ चुकी है। जिससे छात्र छात्राओं मे राज्य सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।श् 10 किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही का पहली बार बालाघाट आगमन हुआ। केदार सिरोही ने इस दौरान स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भाजपा की शिवराजसिंह सरकार है वह किसानों की सरकार है बोलती है लेकिन किसानों का शोषण किया जा रहा है। प्रदेश व जिले में नकली खाद बीज का विक्रय धड़ल्ले से हो रहा है। जिससे किसानों की उपज भी कम हो रही है। म.प्र में बालाघाट जिला खेती की एक तरीके से राजधानी व धान के क्षेत्र में अग्रणीय है। जिले में खरीफ व रबी की धान की फसल अच्छी होती है लेकिन रबी की धान किसानों से नहीं खरीदा जा रहा है जिससे किसानों को करीब १२० करोड़ से १५० करोड़ का नुकसान हो रहा है। किसानों के साथ हो रहे अन्याय व शोषण के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। 11 मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेशव्यापी आव्हान पर चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज प्रदेश के साथ नगर के अनेक विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, अध्यापक एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे । मध्यप्रदेष अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे ने रैली निकालकर नारे बाजी करते हुए एसडीएम कार्यलय पहुचकर एसडीएम संदीप सिह को ज्ञापन सौपा । अधिकारी कर्मचारियां के सामुहिक अवकाष के कारण विभिन्न कार्यालयों मे अपने आवष्यक कार्य से आये लोगों को खाली हाथ लौटना पडा ।