Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jul-2021

भाजपा समन्वय समिति की हुई बैठक 1 आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में समन्वय समिति की बैठक हुई बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, दुष्यंत गौतम, सीएम धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई लोग मौजूद रहे. पांच समूहों की बैठक खत्म होने के बाद सीएम धामी ने कहा कि यह सामान्य बैठक है इसमें संघठन और समाज में क्या कमिया है उसको किस तरह से दूर किया जाये इसको लेकर विचार विमर्श किया गया 2 पौड़ी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चौथान में बुधवार रात्रि में बादल फटने और अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। तीन घंटे तक चली मूसलाधार बारिश से आधे दर्जन से अधिक गाँवो में मकानों और गौशालाओं को क्षति पहुंची है। बड़े पैमाने में फसल बर्बाद हुई है। रामनगर नागचुलाखाल मोटर मार्ग जगह जगह बंद है। प्रभावित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, इंटरनेट सेवा भी बार बार बाधित हो रही है। 3 अगस्त से राज्य में छठी से बारहवीं तक के स्कूल को खोलने की सरकार ने अनुमति दे दी है इसको लेकर हालांकि सरकार पूर्णा प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी में जुटी हुई है लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की तैयारी पर सवाल उठाए हैं गणेश गोदियाल ने कहा की सरकार सिर्फ कागज पर तैयारी कर रही है जबकि स्कूलों में न तो प्रिंसिपल टीचरों के पास सैनिटाइज है और ना ही अन्य संसाधनों के लिए बजट ऐसे में सरकार बिना किसी तैयारी के अगर स्कूल खुलती है तो इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं। 4 विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को देहरादून मोहनी रोड स्थित एक न्यूज चौनल के उत्तराखंड ब्यूरो ऑफिस का विधिवत पूजन कर नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहां कि लोकतंत्र में मीडिया की एक अहम भूमिका है ... 5 जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल अपने अपने 2022 की चुनाव की दौड़ में लग गए है देहरादून से अपना दायित्व पद लेकर आ रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ आज जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के कार्यलय पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ पहुचे वही कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने उनका जमकर स्वागत किया वही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने बताया कि मुझे कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और 26 विधान सभाओं की जिम्मेदारी सोपी गई है उस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाऊंगा 6 त्तराखंड में नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए सत्ता में आने पर चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग करने का एलान कर दिया है उन्होंने कहा कि यह एक्ट हक हकूकधारियों के अधिकारों का हनन करता है। वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड के मसले पर गंभीर हैं ..