गुरुवार को 3 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सामूहिक अवकाश पर रहा । संयुक्त मोर्चे में लगभग 17 संगठनों ने अपना समर्थन दिया । जिसमें मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक संघ भी शामिल रहा । मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि उनके संगठन ने भी संयुक्त मोर्चा के समर्थन में गुरुवार को सामूहिक अवकाश लिया । साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे । गुरुवार को संयुक्त मोर्चा द्वारा किए गए आंदोलन का असर राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन , विंध्याचल भवन , पर्यावास भवन सहित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण जैसे तमाम बड़े कार्यालय पर भी देखने को मिला । बाइट - सुभाष शर्मा , प्रांतीय प्रवक्ता संयुक्त मोर्चा स्लग - संयुक्त मोर्चा के सामूहिक अवकाश के चलते कामकाज रहा ठप्प