Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jul-2021

सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक 22 जुलाई से ब्लॉक परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ हैं। लेकिन अब तक उनकी कोई मांग पूरी नहीं हुई इस को लेकर आज सचिव संगठन ने अध्रनंग होकर किया विरोध प्रदर्शन। पंचायत सचिव संगठन ने बताया कि हमारी मांगे यह है,कि पंचायत सचिवों को 1 अप्रैल 2018 से दिए गए छठवें वेतनमान निर्धारण में सेवा काल की गणना 1 अप्रैल 2008 से की गई है छठवें वेतनमान की गणना नियुक्त दिनांक से की जाए एवं सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए। पंचायत सचिवों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संविलियन किया जाए।और समन्वयक अधिकारी के रिक्त समस्त 100% पदों पर पंचायत सचिवों की पदोन्नति की जाए। वही प्रदेश की अनुकंपा के लगभग 600 प्रकरण लंबित जिस जिले में जिस संवर्ग का पद खाली नहीं है उन्हें अन्य जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। और स्थाई पेंशन लागू नहीं होने पर सेवा निवृत्ति पर पंचायत सचिव को ₹500000 अनुग्रह राशि दी जाए। वाइट्-रामस्वरूप वर्मा पंचायत सचिव संगठन अध्यक्ष वाइट्-राकेश वर्मा सचिव संयुक्त मोर्चा उपाध्यक्ष इछावर से शिवराजसिंह राजपूत