Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jul-2021

1 छिंदवाड़ा पुलिस ने बुधवार रात तकरीबन 4 बजे सुकलुढाना क्षेत्र में एक छापामार कार्यवाही करते हुए देह व्यापार में लिप्त तीन युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के अनुसार मुखबिर की सूचना पर महिला थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सुकलुढाना के एक मकान पर छापा मारा और यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद 8 लोगो को गिरफ्तार किया । जिसमे 3 युवतियां और 5 युवक थे। सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस स्थान पर छापामार कार्यवाही की गई, वहां लंबे समय से देह व्यापार का रैकेट चल रहा था, जिसमें अभी सिर्फ पुलिस को 8 लोग ही हाथ लगे हैं , जबकि अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। 2 कलेक्टर सभाकक्ष में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी विभाग प्रमुखों, उनके विभागों में चल रहे कार्यो की समीक्षा की गई, एवं अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण करने के साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो के जल्द निराकरण को लेकर निर्देश दिये गए। 3 नाट्य संस्था ओम् मंच पर अस्तित्व के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य ने बताया कि इस बार ओम् संस्था द्वारा प्रेमचंद जयंती के अवसर पर त्रिदिवसीय नाट्य समारोह ष् खेड़ा महोत्सवष् के रूप में स्थानीय एफ डी डी आई ऑडिटोरियम में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले की 6 संस्थाएं 30,31जुलाई और 1अगस्त को अपनी नाट्य प्रस्तुतियों दी जायेगी। साथ ही आयोजन के दौरान जय मानस मंडल इकलहरा द्वारा लोक नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी ,संस्था के मीडिया प्रभारी शिव सिंग डेहरिया ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ऑनलाइन प्रस्तुतियों पर जोर दिया जा रहा है। 4 छिंदवाड़ा में पशु पक्षियों के हितार्थ कार्यरत संस्था वी केयर फॉर ऑल के वालंटियर, आज छोटा तालाब स्थित सुभाष पार्क में खरगोश की फीडिंग की समस्या की जानकारी मिलने पर उन्हें फीड कराने के लिए हरी सब्जियां लेकर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि करीब 32 खरगोश में से कुछ 6 -7 खरगोश ऐसे हैं, जिन्हें बहुत ही गंभीर रूप से खुजली और स्किन की प्रॉब्लम हो चुकी है, एक खरगोश जिसके पैर की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी है, इस स्थिति की जानकारी संस्था ने कलेक्टर सौरभ सुमन को दी । जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उपचार किया गया। । इस कार्य मे वी केयर फॉर ऑल संस्था से,एकता ठाकुर,क्षिप्रा बूटे,मोहिनी भारती,सुमेधा ढोके,नेहा विकास,सुमित गुप्ता,ऋषि चटर्जी,अव्वल शाह,प्रशांत बैस,दयानंद चौरसिया आदि उपस्थित रहे... 5 नगर निगम द्वारा सफाई बिजली पानी जैसी व्यवस्थाओं को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कमिश्नर हिमांशु सिंह द्वारा सभी विभाग प्रमुखों की कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. 6 संयुक्त मोर्चा संघ के 17 दलों के संगठनों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना अपनी मांगों को लेकर आज सातवें दिन भी जारी है, संगठन का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना चालू रहेगा. 7 जुन्नारदेव वासी मूलभूत सुविधाओं के लिए स्वयं की राशि से व्यवस्था बना रहे हैं बरसात के कीचड़ से जनता को निजात दिलाने के लिए वार्ड वासियों ने अच्छी पहल की है जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 में वार्ड वासियों द्वारा स्वयं की राशि से मुरम डालकर सड़क में उचित व्यवस्था बना रहे हैं द्यवार्ड वासियों ने बताया कि नगरपालिका में सूचना देने के बाद भी कार्य नहीं हुआ था द्यइस कार्य का निराकरण नहीं किया गया जिससे परेशान होकर वार्ड वासी मिलकर स्वयं की राशि से मुरम डलवा रहे हैं द्य जिसमें शहरीन खान सुरेश लल्लू यादव मुन्ना सहित वार्ड वासियों द्वारा राशि दी गई। 8 जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सामने अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा द्वारा 22 जुलाई से की जा रही हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। इस दौरान सयुक्त मोर्चा के 17 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप शिववंशी ने बताया कि मध्यप्रदेश की 313 जनपद पंचायतों के 17 विभागों के अधिकारी कर्मचारी को साथ में लेकर संयुक्त मोर्चे का निर्माण करते हुए एवं प्रदेश में कर्मचारियों के आंदोलन को शासन द्वारा न्यायलय का सहारा लेकर तोड़ने के शासन के पैंतरों से सबक लेते हुए संयुक्त अधिकारी कर्मचारी मोर्चा ने न्यायलय में पहले से कैविएट दायर की , ताकी न्यायलय कर्मचारी संघ का पक्ष सुने बिना हड़ताल अवैध घोषित न कर सके। 9 कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार को वार्ड 29 में विशेष शिविर आयोजित कर नागरिको को वैक्सीन के फर्स्ट और सेकेंड डोज लगाए गए ...क्षैत्र युवा नेता राहुल मालवी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ 320 नागरिको को वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान साईं नाथ मंडल के सभी सदस्यों का अपार सहयोग रहा... टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय मालवी, हन्नी लाल माहोरे, स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशांत मिश्रा, प्रिंयंक रघुवंशी, सौरभ मालवी सहित नायब तहसीलदार का विशेष सहयोग रहा... 10 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बढ़ती महंगाई को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ,जिसमें पेट्रोल, डीजल,खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम के साथ -साथ बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर आम आदमी को हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा। 11 छिन्दवाड़ा के नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय में 17 जुलाई से श्री समयसार महामंडल विधान का मंगलमय शुभारंभ किया गया था।जिसकी विधिवत पूर्णता आज बुधवार को की गई। जिसमें मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावक श्राविकाओं ने आचार्य कुंदकुंददेव द्वारा रचित ग्रन्थाधिराज श्री समयसारजी की 415 गाथाओं का विधिवत वांचन कर शुद्धात्मा के गीत गाये।