Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jul-2021

1 मंदसौर जहरीली शराब कांड के बाद अब जबलपुर में भी अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है, मुखबिर की मिली सूचना के बाद आबकारी कंट्रोल रूम की टीम ने घमापुर- चांदमारी के जंगलों में कार्यवाही छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की ह। आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी घंसू लालल मरावी की टीम ने चांदमारी के जंगल में जब छापामार कार्यवाही की तो मौके से डेढ़ सौ लीटर से ज्यादा कच्ची शराब एवं भट्टी में चढ़ी लायन आबकारी को मिली, टीम ने मौके पर ही शराब को नष्ट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.. 2 संभाग के जिलों में अपराधों की क्या स्थिति है और पुलिस किस तरह से काम कर रही है इसकी टोह लेने के लिए पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने पुलिस कप्तानों की बैठक आयोजित की। इस दौरान आईजी ने जिले वार अपराधों की समीक्षा की। कुछ जिले अपराधों की रोकथाम के लिए लापरवाही नजर आए तो, सुधार के सख्त आदेश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने अपराधों की समीक्षा करते हुए पाया कि छिन्दबाड़ा, सिवनी और नरसिंहपुर में अपराधों का ग्राफ घटा इस पर पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की गई। 3 कटंगा स्थित फिएस्टा रेस्टोरेंट में शराब पार्टी चल रही थी जिस पर की आबकारी विभाग ने खलल डालते हुए रेस्टोरेंट के मालिक और महिला मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, साथ ही तुरंत शराब पार्टी को आबकारी विभाग ने बंद करवा दिया यह पार्टी बर्थडे पार्टी कटंगा चौराहा स्थित फियसटा दा पार्टी लाऊंच में चल रही थी....... 4 ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर में 8 बर्षीय बच्चे के गुम हो जाने की खबर ने पुलिसकर्मियों को हलाकान कर दिया। पुलिस की सर्तकता का ही परिणाम था कि बच्चा मात्र कुछ ही देर में मां के पास मिल गया। लेकिन पुलिस को उस समय बगले झांकने मजबूर होना पड़ा जब मां,श्रीमति रानू साहू ने पति से विवाद के चलते सबक सिखाने के लिये अपने ही बच्चे को बीच रास्ते से लेकर अपने घर आ गयी थी। पत्नी के नाराज होने की वजह यह थी कि उसका पति फोन नहीं उठा रहा था। जिसके बाद पत्नी ने ही इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। 5 प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की फिलहाल कोई तैयारी नहीं है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग ने जवाब पेश कर बताया कि अभी सीमांकन, आरक्षण और महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कराने को लेकर कई याचिकाएं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। आयोग तीसरी लहर के आकलन और राज्य सरकार की सहमति के बाद ही चुनाव कराएगा। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस जवाब के साथ ही इस मामले में दायर की गई याचिका को निराकरण कर दिया। 6 बरगी बांध के गेट कल 29 जुलाई की सुबह 11 बजे खोले जाएंगे। बरगी बांध के जल क्षेत्र में पिछले चार दिनों से 125 मिमी बारिश हो रही है। इससे बरगी डैम में 750 घनमीटर प्रति सेकेंड पानी की आवक जारी है। मंगलवार 27 जुलाई की सुबह 11 बजे की स्थित में बरगी डैम का जलस्तर 415.80 मीटर हो गया है। बांध आपरेशन मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का लेवल 417.50 मीटर होना चाहिए। पर पानी के आवक को देखते हुए ये जलस्तर 29 जुलाई तक पहुंच सकता है। 7 ईओडब्ल्यू ने शासन को तीन करोड़ राजस्व की चपत लगाने वाले सहायक आयुक्त आबकारी और लिपिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच जबलपुर शाखा करेगी। मामला वर्ष 2018-2019 में एमपी और छत्तीसगढ़ के 8 आर्मी डिपो को जारी होने वाले एफएल-7 लाइसेंस से संबंधित है। 31 मार्च को लाइसेंस रिन्यू कराने की बजाए 1 मई को किया गया। एक महीने तक बिना लाइसेंस के आर्मी डिपो में शराब बेची गई 8 अनलॉक के बाद इंदौर एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अब इंदौर से जबलपुर के लिए भी पहली बार सीधी फ्लाइट उड़ान भरकर आई ... इंडिगो की यह उड़ान 28 अगस्त से शुरू हुई। इंदौर से प्रतिदिन फ्लाइट सुबह 7रू 45 मिनट पर रवाना होगी। सुबह 9रू20 पर जबलपुर पहुंचेगी। वहीं, जबलपुर से फ्लाइट दोपहर 3रू05 बजे पर उड़ान भरकर शाम 4रू40 बजे इंदौर पहुंचेगी। 9 जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध महिला ने चलती ट्रेन में चढने की कोशिश की। महिला का पैर फिसल गया। वह कुछ दूरी तरक घिसटती चली गई। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने तत्परता दिखाते हुए महिला को ट्रेन से दूर खींच कर अलग किया। यह पूरी वारदात स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब रेलवे मंत्रालय इस वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर यात्रियों को जागरुक कर रहा है कि जबलपुर की अमुक महिला यात्री जैसी गलती करने से बचें। 10 जबलपुर में एक टीचर की रस्सी और गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। शव को बोरी में बांध कर खाई में फेंक दिया। टीचर की बाइक नहर में फेंक दी। मोबाइल और बैग कुछ दूर ले जाकर फेंका, ताकि पुलिस उलझी रही। हत्या की वजह उड़द की फसल बेचने से आए रुपयों को लेकर हुई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार महीने पहले टीचर के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। वारदात 23 जुलाई की है। आज सिहोरा एसडीओपी श्रृतकीर्ति सोमवंशी ने पूरे मामले का खुलासा किया।