MP में बड़ा हादसा, 3 की मौत पीथमपुर में बड़ा हादसा, 3 की मौत धार के पीथमपुर सेक्टर 3 में स्थित हेटिक इंडिया फर्नीचर फिटिंग हार्डवेयर कंपनी में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। भोपाल में आरक्षण पर OBC महासभा का प्रदर्शन आरक्षण की मांग को लेकर OBC महासभा ने बुधवार को राजधानी में प्रदर्शन किया। बुधवार को CM हाउस के घेराव से पहले अंबेडकर पार्क के पास महासभा के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। OBC महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस पर महिलाओं समेत कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं, भोपाल DIG इरशाद वली ने कार्यकर्ताओं पर पुलिस से अभद्रता और मारपीट की कोशिश करने की बात कही। MP में अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने की तैयारी प्रदेश सरकारी अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने तो 5 सदस्यीय वरिष्ठ मंत्रियों की टीम गठित की है। इसके साथ ही खनन करने वाली गाड़ियों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा। पुलिस पर हमले को लेकर एसटीएफ और होमगार्ड की मदद ली जाएगी। इसकी स्वीकृति गृह मंत्रालय से मिली है।बुधवार को उज्जैन पहुंचे खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी। जंगल सफारी पर शिवराज ध्य प्रदेश में झमाझम बारिश के दौर के बीच सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ होशंगाबाद जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर हैं। बुधवार को सीएम अपने परिवार के साथ बोरी अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लेते नजर आए। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल के साथ वन भ्रमण पर निकले MP में जांच एजेंसियों को फ्री हैंड मध्य प्रदेश (MP) सरकार ने जांच एजेंसियों को फ्री हैंड दे दिया है. वो अब भ्रष्ट अफसरों की सीधे जांच कर सकेंगी. इन्हें अब भ्रष्ट अफसरों की जांच करने के लिए किसी भी संबंधित विभाग से परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. MP के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से ग्वालियर-चंबल संभाग की स्थिति बिगड़ गई है। यहां पर चंबल, पार्वती, टेम, कूनो और सिंध नदियां उफान पर हैं। गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना और भिंड के कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं। नदियों का पानी पुल पर आने से रास्ते बंद हो गए हैं। गुना में सड़क बह गई। ग्वालियर शहर में 24 घंटे में साढ़े 3 इंच से ज्यादा बारिश होने से कॉलोनियों में पानी भर गया है। यहां सचिन तेंदुलकर मार्ग पर आधा फीट गहरा गड्ढा हो गया है। भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश हो रही है। जबलपुर में गुरुवार को बरगी डैम के गेट खुल सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है।