Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jul-2021

1 आंखों से सम्मोहित कर दुकानदारों को चूना लगाकर रफू चक्कर हो जाती है युवतियां ,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरे 2 बालाघाट में आज मिला एक कोरोना संक्रमित 3 उग्र हुआ ओबीसी महासभा का आंदोलन , पुलिस ने किया बल प्रयोग , सैकड़ो हुए गिरफ्तार 1 बालाघाट में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है ! अब नगर में मेट्रो सिटी की तर्ज पर लोग नए नए अंदाज में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं ! ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है जहाँ इन दिनों नगर में युवा लड़कियों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो व्यापारियों को अपना निशाना बना कर उन्हें बर्बाद करने में तुला है ! इन दिनों २२ से २५ साल की इन दो युवतियों के चर्चे शहर में जमकर हो रहे है !करीब २५ वर्ष की दो युवतियां मुंह में मास्क और दुपट्टा बांध कर व्यापारी की दुकान में जाती हैं और उन्हें अपनी आंखों से सम्मोहित कर दुकान का सामान खरीद कर चली जाती है !जब सम्मोहन का असर उस दुकानदार की आंखों से उतरता है तो दुकानदार को ठगी होने का एहसास हो जाता है ! नगर में यह घटना 8 से 10 व्यापारियों के साथ घट चुकी है !नगर के विभिन्न स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवतियों की तस्वीर कैद हो गई है ! ठगी के शिकार हुए दुकानदारों ने युवतियों की सीसीटीवी फुटेज जारी कर इन युवतियों से बचकर रहने और उनके साथ किसी भी प्रकार का व्यापार न करने की अपील की है। 2 पिछले कुछ दिनो से बालाघाट समेत पूरे प्रदेश में कोरोना की वेक्सीन लगाने के मामले में सुस्ती बरती जा रही है। कम वेक्सीनेशन के चलतेे पूरे देश मेे कोरोना की तीसरी लहर जल्द आने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच बालाघाट में काफी दिनों बाद कोरोना का 1 पाजीटिव मरीज मिला है। कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण को सबसे सार्थक उपाए बताया गया है। जिसके मद्देनजर टीकाकरण को लेकर जून माह से सरकार ने गंभीरता बरतते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीका लगे इसके लिए कई कदम उठाए। उत्सव के रूप मे भी बालाघाट मेें लोगो को टीका लगाया गया। देश में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड भी मप्र ने बनाया। उसी के चलते बालाघाट मे भी एक साथ हजारो लोगो को वेक्सीन लगाया गया। परंतु पिछले एक पखवाड़े से टीकाकरण की रफ्तार में काफी कमी देखी गई है। 3 लंबे समय से ओबीसी महासभा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलास्तर पर प्रदर्शन किया जाता रहा है ! लेकिन उनकी मांगो को सरकार द्वारा गंभीरता से ना लेने के कारण आज प्रदेश व्यापी प्रदर्शन राजधानी भोपाल में किया गया ! ...... इस आंदोलन और प्रदर्शन में प्रदेश के अनेक जिलों सहित बालाघाट जिले से भी सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए ! देखते ही देखते यह प्रदर्शन उग्र हो गया और ओबीसी महासभा तथा पुलिस प्रशासन के बीच तीखी झड़प हो गई इसमे ओबीसी महासभा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुचाया गया तथा बाकियों को गिरफ्तार कर लिया गया ! इस झड़प में बालाघाट ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी को भी पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए गिरफ्त में ले लिया गया ! ओबीसी महासभा के समर्थन में उतरी भीम आर्मी को भी गिरफ्तार कर थाने पहुँचा दिया गया ! ओबीसी महासभा और भीम आर्मी ने आगे देश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है ! 4 लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बालाघाट में पदस्थ पटवारी शैलेन्द्र हरिनखेडे को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये तहसील कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्यवाही को जबलपुर से पहुंची 7 सदस्यों की टीम ने लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास के साथ अंजाम दिया है। पटवारी ने जमीन फौती नामांतरण के लिये 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके एवज में जैसे ही पटवारी ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की राशि ली वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के पेंट की जेब से रकम बरामद की। लोकायुक्त की टीम पटवारी के आर्थिक आमदनी तथा संपत्ति की जांच करेगी। 5 मूलनिवासी संगठन ने ओबीसी की जनगणना एवं 52 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ... गौरतलब है कि प्रदेश भर में चल रहे ओबीसी संघर्ष की एक झलक बुधवार को नगर में भी दिखाई दी जहां मूलनिवासी संघ ने अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन कर नगर में एक रैली निकाली जहां इस रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।