Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jul-2021

किसानों के प्रतिनिधि मण्डल की मुख्यमंत्री से मुलाकात 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधायक हरभजन सिंह चीमा के नेतृत्व में आये बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों की भूमि के नियमितीकरण में हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के व्यापक हित में इस पूरे मामले के जल्द समाधान के प्रयास किए जायेंगे। 2 पेयजल निगम और जल संस्थान के एकीकरण और राजकीयकरण समेत अन्य मांगों को लेकर पेयजल कर्मियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने पांच अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का एलान किया है। साथ ही इसको लेकर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि हड़ताल करने से कोई समाधान नही निकलता और जल्द ही मे पेयजल के कर्मचारियों व अधिकारियों वेतन के मुद्दे को लेकर बैठक करूँगा। 3 उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोविड़ संबंधी मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश जारी किये हैं।कोर्ट ने कहा कि जब तक चारधाम यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से कोई निर्णय नही आ जाता तब तक यात्रा पर लगी रोक जारी रहेगी।कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद 18 अगस्त को अग्रिम सुनवाई की तिथि नियत की है। 4 किच्छा के निकट शांतिपुरी में गोला नदी किनारे तेंदुवे का मृत शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग डौलीरेंज के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के बाद तेंदुवे के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया है। जबकि प्ररंभिक जांच में तेंदुवे की मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। 5 पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग की की समीक्षा बैठक की साथ ही बैठक में पेयजल विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में एडीबी द्वारा 31 शहरों में बिछाई गई पेयजल लाइनों की समीक्षा की गई।आपको बता दे किएडीबी के काम पूरे ना होने से पेयजल मंत्री नाराजहै उन्होंने ने कहा कि कामों को 2017 तक पूरा करने का टाइम बांड था। 6 पिछले कई दिनों से प्रदेश में सफाई संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे जिसके कारण जगह जगह शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी सरकार से बात चीत के बाद कल सफाई कर्मचारियों का धरना खत्म हो गया है 7 मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में आगामी 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। विभाग के मुताबिक फिलहाल किसी भी जिले में भारी बारिश के आसार नहीं हैं।