क्षेत्रीय
सीहोर पर्यावरण के संतुलन को लेकर आज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हायरसेकंडरी स्कूल की प्राचार्या ओर शिक्षक , शिक्षिकाओ ओर स्कूल की छात्राओं द्वारा आज स्कूल में वृक्षारोपण किया गया इस मौके स्कूल की प्रचार्या डॉ सरिता राठौर द्वारा बताया गया जिस तरह से आज कल पर्यावरण काफी प्रदूषित हो गया उसके को लेकर आज हमने पर्यावरण के बचाव के लिए छात्राओ भी प्रेरित किया कि सभी ने पांच - पांच पौधे अवश्य रूप से लगाये आज इसलिये हम सभी वृक्षारोपण किया जिसमें ऑक्सीजन देने वाले पौधे पीपल के भी पौधे लागए गए।