ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन आने वाले कर्मचारी पिछले एक सप्ताह से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते अब हड़ताली कर्मचारी शिवराज चालीसा और आरती गाने को मजबूर हैं तहसील परिसर के समक्ष हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा के साथ शिवराज चालीसा और शिवराज आरती गाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, अपनी मांगों के संबंध में कर्मचारी नेता प्रमोद महाजन ने बताया कि ग्राम पंचायतों में काम करने वाला अमला सरकार के विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने वाला अमला है उनके हड़ताल पर होने से शिवराज सरकार की ग्राम विकास की सारी योजनाएं और अन्य काम ठप पढ़े हुए हैं सरकार को कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए