MP में अलर्ट मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से ग्वालियर-चंबल संभाग की स्थिति बिगड़ रही है। यहां पर पार्वती, टेम, कूनो और सिंध नदियां उफान पर हैं। गुना, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड के कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं। पुल पर नदियों के ओवर फ्लो होने से रास्ते बंद हो गए हैं। ग्वालियर शहर में 24 घंटे में साढ़े 3 इंच से ज्यादा बारिश होने से कॉलोनियों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने गुना, ग्वालियर, शिवपुरी सहित 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नीमच, मंदसौर, विदिशा, छतरपुर सहित 10 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रजिस्ट्री फीस नहीं बढ़ाने का फैसला मध्य प्रदेश सरकार ने इस वित्तीय वर्ष प्रापर्टी की रजिस्ट्री फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। यानी मौजूदा कलेक्टर गाइडलाइन की दरों पर ही 31 मार्च 2022 तक संपत्तियों की रजिस्ट्री होगी। वहीं MP के 5 हजार स्थानों पर दरें निर्धारित की जाएगी। माना जा रहा है कि आगामी नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा से मांगा इस्तीफा मंदसौर जिले में आबकारी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के खकराई गांव में जहरीली शराब पीने से मौत होने के मामले पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा से इस्तीफा मांगा है। बुधवार को दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अवैध शराब का धंधा पुलिस और आबकारी विभाग के संरक्षण में चलता है और करोड़ों की रिश्वत प्रति माह वसूली जाती है। 100 फीसदी के वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा इंदौर में 60 प्लस वाले 100 फीसदी के वैक्सीनेशन का टारगेट मंगलवार को पूरा कर लिया गया। सभी को एक डोज लग चुका है, जबकि आधे से ज्यादा को दूसरा डोज। प्रदेश का यह पहला शहर है, जहां सभी बुजुर्गों को पहला डोज लग चुका है। वहीं आज प्रदेश में 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा।