Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jul-2021

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों ने अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष हरदयालसिंह आजाद के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन मंत्रालय पहुँचकर 27जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौपा | मध्यप्रदेश सरकार से काफी समय से मांग करते आ रहे कर्मचारियों की मांगों को लेकर बुदनी ब्लॉक अध्यक्ष हरदयालसिंह आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के रवैये से नाराज कर्मचारियों ने आज अपनी जायज मांगें पुरानी पेंशन बहाल करने,शिक्षकों के वेतनमान अनुसार पदनाम परिवर्तन,12 वर्ष पूर्ण अध्यापकों को रोके गए क्रमोन्नति आदेश,केंद्र के समान मंहगाई भत्ता,वेतनवृद्धि,एरियर,पदोन्नति,अनुकम्पा नियुक्ति,नेत्र चिकित्सा सहायक को ऑप्थेल्मिक ऑफिसर पदनाम करना,अग्रवाल वेतन आयोग की अनुसंशा लागू,आदि को लेकर चरणबद्ध क्रम में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा गया है इस अवसर पर बुदनी ब्लॉक अध्यक्ष हरदयालसिंह आजाद, सचिव भूपेंद्र सिंह ओमहरि तिवारी , सुखदेव धुर्वे ,सुधीर नगर,डी एस राणा,माखन यादव,बी एल धुर्वे,राजूदेवगर, सुरेश बाकरिया,ब्रजेश शर्मा ,सहित अन्य विभाग के भी कर्मचारी शामिल हुए । विजुअल संलग्न राजेश ठाकुर संवाददाता बुधनी