1 अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे सोमवार को दोपहर से लापता थे। देर रात तीने के शव गड्ढे से बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, अमरवाड़ा नगर में पुराने कॉलेज के पीछे रहने वाले तीन बच्चे आठ वर्षीय कार्तिक पुत्र सतीश वर्मा, आठ वर्षीय यस पुत्र जीवन साहू और नौ वर्षीय श्रेयांश पुत्र अशोक यादव सोमवार को गरमेटा मंदिर शिव धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए गए थे। जब वे शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और जब देर रात तक उनका पता नहीं चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई...एसडीएम दीपक वैद्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में रात में ही पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष डेहरिया, नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह सहित पुलिस बल धार्मिक स्थलों में जांच कर तीनों बच्चों को तलाशते हुए गरमेटा मंदिर पहुंचे, जहां उन्हें बच्चों की एक साइकिल पड़ी दिखाई दी। आशंका होने पर पास ही बड़े गड्ढे में तीनों की तलाश शुरू की। देर रात गोताखोरों एवं नगरपालिका की टीम के सहयोग से तीनों बच्चों के शव गड्ढे से बरामद हुए। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर से लौटते समय तीनों बच्चे नहाने के लिए गड्ढे में उतरे होंगे और गहरे पानी में डूब गए। पुलिस ने मंगलवार को अमरवाड़ा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। 2 दूसरी खबर भी अमरवाड़ा से ही है जहां ग्राम मरका वाडा में नदी के पुल में बारिश के चलते जलस्तर बढ़ जाने से पूर आ गई और जिस को पार कर रहे बिनेकी थाना निवासी प्रकाश बंजारा और 12 वर्षीय बालक कृष्णा बंजारा बाइक से पुल पार कर रहे थे कि तभी बाइक फिसल गई और बालक बहने लगा उसको बचाने के लिए प्रकाश बंजारा भी नदी में कूद गए..लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बालक तेजी के साथ बहते हुए आगे निकल गया मौके पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमरवाड़ा पुलिस को दी.... नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह आरक्षक कन्हैया सनोडिया सैनिक देवेंद्र सूर्यवंशी के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया .. आरक्षक कन्हैया ने पुल से 3 किलोमीटर आगे बालक को झाड़ियों में से बाहर निकाला, जाना उसकी मृत्यु हो चुकी थी ,पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 3 छिंदवाड़ा जिले में जुन्नारदेव विकासखंड के रामपुर क्षेत्र में एक ऐसा गांव टेकढ़ाना भी है जहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उफनती नदी को पार करने की मजबूरी रहती है। रामपुर के नजदीक ग्राम टेकाढाना में यदि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाए या उसे कोई दूसरा आवश्यक काम आ जाए तो उसे जान जोखिम में डालकर नदी के बीच से निकलकर ही जाना पड़ता है और ऐसे में यदि पानी का बहाव ज्यादा हो तो जान का खतरा भी बना रहता है । यह नजारा है छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विकास खंड के गांव टेकाढाना का जहां पर सिस्टम की लापरवाही के कारण एक मां ने गर्भ में ही अपने बच्चे को खो दिया। नदी पर पुल न होने की वजह से जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने गांव में आने से इनकार कर दिया। परिवार ने जान जोखिम में डालकर गर्भवती को डिलीवरी के लिए खटिया पर लाद कर नदी पार कराई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां डॉक्टर और नर्स नहीं मिले। देरी होने की वजह से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। इस गांव तक जाने के लिए सड़क तो बन गई है, लेकिन अभी तक ना तो पुल स्वीकृत हुआ है और ना ही इस दिशा में कोई प्रयास किए गए हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों के बार-बार मांग करने के बावजूद भी अभी तक इस नदी पर पुल बनाने का कोई प्रयास नहीं हुआ है जिसका खामियाजा ग्रामवासी भुगत रहे हैं और यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है । 4 छिंदवाड़ा जिले के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल अब 50 फीसदी छात्रों के साथ आज से खुलें। छिंदवाड़ा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आई एम भीमनवार ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सोमवार से जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्यापन कार्य कर रहे छात्र-छात्राओं को सप्ताह में 4 दिन विद्यालय आना होगा वही प्रशासन ने भी विद्यालय में अध्यापन कार्य करा रहे समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया है।स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश और गाइडलाइन के अनुसार समस्त बच्चों के पालकों की लिखित सहमति होने पर ही विद्यार्थी को विद्यालय में उपस्थिति ली जाएगी। वहीं विभाग द्वारा 12वीं की कक्षाओं के लिए सोमवार एवं गुरुवार जबकि 11वीं कक्षा के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार का दिन तय किया गया है ..पूर्ण सावधानी और सुरक्षा के इंतेजाम के साथ विद्यालय में छात्र छात्राएं को उपस्थित होने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली है। 5 जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत डूंगरिया नंबर 5 के सी आर ओ कैंप में घर के गैरेज में खड़ी कार को अज्ञात शरारती तत्वों नेआग के हवाले कर दिया। जिससे कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गईससजिसकी शिकायत पुलिस चौकी डूंगरिया में की गई द्यचौकी प्रभारी रमेश दुबे ने बताया कि घटनास्थल पर टी आई मुकेश द्विवेदी एवं पुलिस बल के द्वारा जांच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है द्यजांच जारी हैद्य यह कार आकिब कुरैशी पिता ईदी कुरैशी की है 6 22 जुलाई से लगातार संयुक्त मोर्चा का धरना आंदोलन आज भी नगर के जनपद पंचायत परिसर में जारी है,इस दौरान सचिव रोजगार सहायक संघ अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित होकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,मंगलवार को पूर्व राज्य मंत्री नाना मोहोड़ ने धरना स्थल पहुंचकर कर्मचारियों की समस्याओं को जाना, इस दौरान संघ की ओर से पूर्व मंत्री को समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया,इसके पूर्व विधायक विजय चौरे ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर नैतिक समर्थन दिया था 7 किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही का आज छिन्दवाड़ा आगमन हुआ आगमन के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश की सरकार को किसान विरोधी बताया साथ ही केंद्र के कृषि कानून को कार्पोरेट के हित में बनाए कानून बताया,चर्चा के दोराब श्री सिरोही ने बताया कि मध्य प्रदेश में किसानों को फसल बीमा का लाभ नही मिल पा रहा है, नकली खाद बीज भी नीचे जा रहे है । 8 मोहखेड़ में चौरसिया कृषि केंद के सामने 2 संदिग्ध लोगों की पास 2 मोटरसाइकिल की मुखबिर से सूचना पाकर पुलिस थाना मोहखेड़ के एसआई अनिल उइके, एआसआई राजेश कर्वेति, एएसआई सनोडिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामदयाल मरावी,आरक्षक संजीव तेकाम,आरक्षक प्रमोद धुर्वे मौके पर पहुचे,दोनों संदिग्ध से मोटरसाइकिल की कढ़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला जिसके बाद दोनों आरोपी संदिग्ध महादेव बन्नाइत और साथी सोनिराम पिता आनंदराव बन्नाइत निवासी कोपरवाड़ी थाना मोहगांव को मौके पर ही हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया । 9 जुन्नारदेव में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा रोड डिवाइडर पर पौधरोपण कर टी गार्ड लगाया गया द्य जिसमें स्कूल संचालक निकलेश उपाध्याय, अंकित द्विवेदी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू जैन वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेश जैन रवि चतुर्वेदी, विशेष चौरसिया, तरुण उपाध्याय देवेंद्र त्रिवेदी कीर्ति उपाध्याय,रोली,आशा द्विवेदी ने पौधरोपण किया एवं उसे ट्री गार्ड लगा कर सुरक्षा भी प्रदान की। पौधारोपण का कार्य ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के संचालक, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने किया द्य 10 एनसीसी बटालियन छिन्दवाड़ा के कमांडिंग और एडम ऑफिसर कर्नल विवेक शुक्ला निर्देशन में शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा के तत्वावधान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने और टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेसन जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ शिवचरण मेश्राम ने टीम एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द धुर्वे के समन्वय मे जागरूकता कार्यक्रम टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा मास्क लगाने,सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और टीका अवश्य लगवाने के प्रति जागरूक किया गया, 11 जिले में अभी तक 462.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इस अवधि तक 449.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि 26 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील छिन्दवाड़ा में 3.4, अमरवाड़ा में एक, चौरई में 2, सौंसर में 4, बिछुआ में 1.2, परासिया में 4.1, जुन्नारदेव में 9 और उमरेठ में 8.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 12 24 जुलाई को परासिया में जामई रोड पांडे किराना दुकान के बाजू से चोरी संजय पांडे की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, संजय पांडे की शिकायत पर थाना परासिया में अपराध पंजीबद्ध कर चोरी का पता लगाने में जुट गई जिसके बाद परासिया पुलिस ने आरोपी शेखर उर्फ मोंटू चांदामेटा निवासी ने अपने दोस्त अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करना बताया एवं चोरी की मोटरसाइकिल को आरोपी हसीब अली के पास चांदामेटा को बेच दी,जंहा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल बरामद की गई जिसे धारा 411 आईपीसी मे गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया ।