MP: पति की हत्या कर कब्र पर रोपे पौधे ग्वालियर में 'दृश्यम' फिल्म जैसा मामला सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के हाथों पति की हत्या करा दी। फिर गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस को 11 महीने तक गुमराह करती रही। कोर्ट में भी बार-बार पुलिस पर पति की तलाश न करने का आरोप लगाते हुए अर्जी लगाती रही। इधर, कोर्ट से भी पुलिस पर लगातार दबाव पड़ रहा था।11 महीने बाद हस्तिनापुर स्थित चपरोली मौजा के एक खेत में बने पुराने कुएं से उसके पति का कंकाल बरामद हुआ है। आरोपियों ने कुएं में लाश फेंकने के बाद उस पर लकड़ी के पटिए रख ऊपर से मिट्टी डाल कर पौधा लगा दिया था, जो इन 11 महीनों में पेड़ बन चुका था। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोस्त फरार है। आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह करने और हत्या से लेकर शव ठिकाने लगाने की साजिश क्राइम पेट्रोल से सीखी। सिंधिया पर चला 'लक्ष्मण' बाण हमारी पार्टी में जयवर्धन सिंह ही नहीं कई युवा नेता हैं, लेकिन जयवर्धन सिंह ने ग्वालियर चंबल संभाग में बहुत मेहनत की है। जयवर्धन को यदि हम आगे करते हैं तो वहां आज की स्थिति में कांग्रेस 70 और भाजपा 30 है। यह उपचुनाव के बाद की स्थिति है। वहां, मिलकर काम करें तो हम ऐसी स्थिति ला सकते हैं कि 2023 में सिंधिया का एक भी समर्थक जीत नहीं पाएगा। ये बातें कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को कही। रीवा में लव जिहाद रीवा शहर लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। आरोपी ने आलम सिंह बनकर युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया। फिर युवती को हैदराबाद ले जाकर दुष्कर्म किया। जब रहन-सहन से युवती को शक हुआ तो उसने अपने स्तर से खोजबीन की। युवती को जानकारी मिली कि जिसे वो आलम सिंह समझ रही है, वो आलम खान है। 50 लाख के बाल चोरी इंदौर में बाल चोरी होने का एक अनोखा मामला सामने आया है। इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन से 10 क्विंटल से ज्यादा बाल चोरी हो गए हैं। चोरी गए बालों की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है। हालांकि, मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है। इस मामले में महाराष्ट्र के फेरी वाले FIR दर्ज कराने के लिए RPF के चक्कर काट रहे हैं। MP में अब 7 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले ध्यप्रदेश में अब 7 अगस्त तक सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले (Transfers) हो सकेंगे. सरकार ने तबादलों से अब 31 जुलाई के बजाए 7 अगस्त तक बैन (Ban) हटा दिया है. मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस सिलसिले में ये अहम फैसला लिया. जहरीली शराब कांड में मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा मंदसौर में जहरीली शराब (Mandsaur Poisonous Liquor Case) पीने से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन 3 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है जबकि गैर सरकारी आंकड़ा 10 बता रहा है. इस कांड के बाद जिला आबकारी अधिकारी सीपी सांवले का तबादला कर दिया गया है. सांवले को उज्जैन फ्लाइंग स्कॉट में भेज दिया गया है. नीमच के जिला आबकारी अधिकारी को मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धोखाधड़ी का नया तरीका भोपाल में सुजुकी शोरूम IDFC का फर्जी एप्रूवल लेटर लगाकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। शोरूम में दो सेल्स एजेंट ने एक साल के अंदर यह फर्जीवाड़ा किया। इतना ही नहीं इससे पहले कि मामले का खुलासा होता दोनों आरोपी नौकरी छोड़कर चंपत हो गए। शोरूम संचालक की शिकायत पर करीब 9 महीने बाद अब एमपी नगर पुलिस ने FIR दर्ज की है। एक आरोपी ऐसे ही एक मामले में पहले से जेल में बंद है।