समीक्षा बैठक में कलेक्टर दिखे नाराज, अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम ट्रांसफार्मर खराब होने से नल जल योजना प्रभावित , लोगों को नहीं मिल पा रहा साफ पानी और बालाघाट में जमकर बरस रहे बदरा, लोगों को मिली गर्मी से राहत 1 कलेक्टर दीपक आर्य ने आज सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर 300 से अधिक दिनों लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे.. सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करायें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिनके प्रकरणों का निराकरण नहीं होगा, उन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई जायेगी। कलेक्टर आर्य ने बैठक में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग की शालाओं के शिक्षकों के समयमान वेतनमान के सत्यापन के लिए पुस्तिकाओं के अब तक लंबित रहने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और दोनो विभागों के कार्यालय प्रमुखों को सख्त निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर समयमान वेतनमान के लिए लंबित सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन पूर्ण कर लिया जाये। 2 चांगोटोला क्षेत्र के 33 गांवों को सरकार द्वारा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए नल जल प्लांट लगाया गया था, जो एक प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है... लेकिन, बरसात के शुरूआती दौर में ही देवसर्रा प्लांट का ट्रांसफार्मर खराब होने से 33 गांवो के ग्रामीणों को साफ सुथरा पानी मिलने में समस्या होने लगी ही । 3 बालाघाट जिले सहित प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है, और पिछले सप्ताह से जिले में शहरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में अच्छी बारिश हो रही है। मंगलवार को भी सुबह से हल्की बारिश हुई और सुबह से ही दिन भर रिमझिम फुहारें बरसती रही। गौतलब है कि 25 जुलाई से सावन प्रारंभ हो गया है। दिन भर हुई बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हुआ, इन दिनों मौसम पूरा ठंडा हो गया है और लोगों को अब गर्मी से राहत मिल गई है।श् 4 सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के आखिरी किस्त के भुगतान के लिए ग्रामीण दर दर भटकने को मजबूर हो गए है .. चरेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरवी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों की किस्त का आवंटन किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जनपद पंचायत बालाघाट अंतर्गत आने वाले सेरवी गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है ... जिसमें उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्त का आवंटन किए जाने की मांग की। 5 परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरी और परसवाड़ा के बीच से गुजरने वाली घिसर्री नदीं पर जानलेवा सफर हो रहा है जिसमें ...नाव से गांव के किसान और मजदूर रोजाना नदीं पार करते है ओर ऐसे में जिला प्रशासन के खिलाफ लोगो का आक्रोश भी फूटता नजर आता है ।