1 जबलपुर में बारिश के साथ ही डेंगू और मलेरिया ने दस्तक दे दी है। पिछले 48 घंटे में जहां एक संदिग्ध की डेंगू से मौत हो गई। वहीं 5नए मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। परेशानी की बात ये है कि डेेंगू के कुछ लक्षण कोविड की तरह है। कुछ मरीज इसे कोविड समझ आइसोलेट हो गए। पर तबियत ज्यादा खराब हुई तो अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी। डेंगू मरीज मिलने के बाद हेल्थ विभाग सकते में आ गया है। डेंगू के लार्वा खोजने अभियान शुरू कर दिया। शहर के मिलौनीगंज निवासी युवती के निजी अस्पताल में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने के चलते रविवार को मौत हो गई थी। इसके बाद सोमवार को एक साथ पांच नए डेंगू के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर आरके पहारिया ने मिलौनीगंज युवती के घर के आस-पास सर्वे कराा तो आठ घरों में जमा पानी में लार्वा मिले। 2 धार्मिक स्थलों पर लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ आते है लेकिन इन्ही धार्मिक स्थलों के सेवादार जब लोगों से बतमीजी करते है तो लोगों की श्रदा तार-तार हो जाती है। जबलपुर के ओमती क्षेत्र में स्थित मशीन वाले बाबा की दरगाह पर दमोह से एक परिवार सजदा करने पहुँचा था। दमोह के इस परिवार मे दो नाबालिग बच्चियां भी दरगाह आई हुई थी। जब यह परिवार मशीन वाले बाबा की दरगाह पर सजदा कर रहा था तभी वहाँ के खादिम मोहम्मद शफीक द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की गई। बच्चियों के परिवार ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। डरे सहमे नाबालिक बच्चियों के परिजनों ने स्थानीय ओमती थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। ओमती थाना एसआई सतीश झारिया ने पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उस पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 3 कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर में तैनात कर्मचारियों को कितना खटिया भोजन दिया जा रहा है यह देखने को मिला है जबलपुर में जहाँ वेक्सीनेशन ड्यूटी में लगे लोगो को बदूबदार खाना दिया गया जिससे कर्मचारियों में आक्रोश पनप गया, आनन फानन में कर्मचारियों ने जिला टीकाकरण अधिकारी को खराब खाना की सूचना दी जिसके बाद अब जांच की बात की जा रही है........वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में लगाई गई थी जहाँ शनिवार को खराब खाना दिया गया और फिर आज भी खराब पूरी-सब्जी भेज दी गई जिससे कि कर्मचारियों में खासा नाराजगी है........ 4 उच्च न्यायालय ने एक मामले में विगत 2 वर्षों से कोर्ट में चालान न पेश करने पर जबलपुर एसपी व रांझी थाना प्रभारी को उक्त मामले में जवाब पेश करने को लेकर आज नोटिस जारी किया है,,पक्षकार रोहित यादव के अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रांझी थाना क्षेत्र करौंदी में भाजपा पूर्व पार्षद गोविंद यादव व अन्य दो साथियों ने मिलकर वर्ष 2019 में रोहित यादव करौंदी निवासी के घर मे घुसकर उसके व उसके परिवार वालो के साथ मारपीट की थी,जिसकी रिपोर्ट रोहित यादव ने रांझी थाने में की थी लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते वर्ष 2019 में की गई रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने धारा 452 के तहत मामला दर्ज किया लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न्यालालय में चालान पेश नही किया गया,जिसको देखते हुए रोहित यादव ने एक पिटीशन उच्च न्यायालय में दायर की थी। उच्च न्यायालय ने मामले में संज्ञारन लेते हुए जबलपुर एसपी सहित रांझी थाना प्रभारी को उक्त मामले में नोटिस जारी करते हुए जवाब पेश करने के निर्देश दिए है। 5 भान तलैया जॉन के अंतर्गत आने वाले पसियाना शुब्बा शाह एरिया एवं अमन चौक आदि क्षेत्रों के नागरिक पानी की आपूर्ति को लेकर परेशान हैं पानी सप्लाई को लेकर परेशान लोगों ने बताया की उनके क्षेत्रों में विगत 17 साल पहले टंकी बनी थी यहां से कुछ समय तक तो पानी की सप्लाई अच्छे से की गई मगर विगत कुछ वर्षों से पानी की सप्लाई कुछ ही मिनटों के लिए की जा रही है जिससे क्षेत्रीय जनों ने आक्रोश व्याप्त है इसी आक्रोश के चलते आज नगर निगम कार्यालय में पहुंच कर नगर निगम आयुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें यह मांग की गई कि उनके क्षेत्र में पानी की सप्लाई शीघ्र ही नियमित की जाए कम से कम 1 घंटे सुबह वह 1 घंटे शाम को हो होनी चाहिए जिससे क्षेत्र जनों को राहत मिले । 6 हनुमानताल थाना अंतर्गत आज एक अधेड़ ने तालाब में डूबकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। 7 क्राइम ब्रांच और थाना गोहलपुर, माढ़ोताल पुलिस ने 4 ऐसे शातिर चोरों को दबोचा है जो गिरोह बनाकर फिल्मी स्टाइल में पूरे प्लान के साथ नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बदल-बदलकर विभिन्न थान क्षेत्रों में रहते थे। इतना ही नहीं गिरोह के सरगना सागर चौधरी पर ही 20 चोरी के मामले पहले ही पंजीबद्ध है। जिनके पास से पुलिस ने करीब 8 लाख के जेवरात और एक अल्टो कार जब्त की गई है। 8 एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने वाली एक शातिर जालसाज युवती ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर 7 खातों से 11 लाख 50 हजार रूपए पार कर दिए। शातिर जालसाज युवती बैंक खाता धारकों से उनके दस्तावेज की छायाप्रति प्राप्त कर, उन दस्तावेजो के माध्यम से ग्राहकों से संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाता नंबर में मोबाईल नंबर बदलवाने के लिये फार्म भरकर खाता धारकों के फ र्जी हस्ताक्षर कर अपना मोबाईल नंबर लिंक करवाती थी। जिससे खाता की संपूर्ण जानकारी व ओटीपी उसके मोबाईल में आने लगे। युवती ने अपने मोबाईल में योनो ऐप डाउनलोड कर रखा था। ओटीपी अपने 17 वर्षिय व्यॉय फ्रैंड को बताती थी जो एटीएम के माध्यम से खाता से रुपए निकाल लेता था। 9 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सिहोरा ब्लॉक के गांधीग्राम के उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया तो हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने सख्त लहजे में अधिकारी, समिति प्रबंधक, गोदाम प्रभारी सहित अन्य से दो टूक कहा कि मूंग उड़द की खरीदी में कहीं भी लापरवाही नजर आई तो किसी को बख्सा नहीं जाएगा। सभी की एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन के लिये हुये पंजीयनों का पुनरू सत्यापन करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । उन्होंने मंडियों में व्यापारियों द्वारा किसानों से अभी तक खरीदी गई मूंग की जांच करने तथा उपार्जन केंद्रों से सूची प्राप्त कर इसका क्रॉस वेरीफिकेशन करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी । 10 एनओसी के बगैर ही कबाडख़ाना में वाहन काटने की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शमीम कबाड़ी के कारखाना में छापामार कार्रवाई की है। पुलिस को मौके पर चोरी के आधा दर्जन से अधिक इंजन व अन्य पार्ट्स मिले है। जो चोरी के हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।