200 करोड़ रुपए कोरोना योद्धाओ के लिए मंजूर - ब्ड धामी 1 सोमवार को मुख्यमंत्री आवास मे कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कोरोना में काम करने वाले डॉक्टर मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया आपको बता दें कोरोना काल में डॉक्टर व मेडिकल स्टाप के द्वारा किये कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुभकामनाएं दी , वही कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कई घोषणाओ के साथ ही मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की । 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए ।पुष्कर सिहं धामी कैबिनेट में आज 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी जिनमे कई अहम फैसले लिए गये सबसे महत्त्वपूर्ण फैसला सरकार ने स्कूल को लेकर लिया।पिछले काफी समय से बन्द पड़े स्कूलों को खोलने की सरकार ने अनुमति दे दी है ।अब एक अगस्त से 6 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है। 3 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य को उपलब्ध कराई गई 30 एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया। हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज का जन्मोत्सव पर हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखण्ड के दूरगामी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तराखंड को 30 एम्बुलेंस, 20 ट्रूनेट जांच मशीनें और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए हैं। 4 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सफाई कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जायेगा। समस्याओं के उचित समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। सफाई कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य बनने के समय के सफाई कर्मचारियों के नियमित पदों को पुनर्जीवित करने एवं सफाई कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने की मांग की। 5 नरेंद्रनगर की मंडी स्थानीय कृषकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प इस मंडी से अवश्य पूर्ण होगा। सोमवार को नरेंद्रनगर में प्रदेश की नंबर वन नवनिर्मित सहकारी मंडी के उद्घाटन के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बातें कही। उन्होंने बताया कि इस मंडी के माध्यम से किसानों का शोषण करने वाले बिचौलियों को रोकने में भी सहायता मिलेगी। सोमवार दोपहर को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद रिबन काटकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में नवनिर्मित सहकारी मंडी का शुभारंभ किया। 6 मंडल मुख्यालय पौड़ी में कारगिल विजय दिवस कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर मनाया गया। एजेंसी चौक में शौर्य दिवस के अवसर पर पहुंचे जिलाधकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने वीर शहीद स्थल में वीर सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित दी।जिसके बाद जिला अधिकारी पौड़ी ने नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को नगर में वैकल्पिक व्यवस्था केेे तौर पर कूड़ा उठाने की बात कहीं। जिससे नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम भड़क गए । उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल प्रदेश व्यापी है और शहर में सफाई के लिए अधिकारी सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंचते हैं उन्होंने डीएम को कहा कि अधिकारी भी सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई करे। जिसको लेकर डीएम और बेनाम में बहस छिड़ गई। 7 उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री स्वयं स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग करने का काम कर रहे हैं । स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड की जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि केंद्र और राज्य सरकार को हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता है और सरकार ने संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां पूरी भी कर ली हैं । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 6 जिलों के दौरे में 19 हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था का भी जायजा लिया है साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग को पूरे तरीके से अलर्ट मोड पर रखा गया है ।अगर संभावित तीसरी लहर उत्तराखंड में आती है तो स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरीके से तैयार है 8 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देहरादून आ रहे गणेश गोदियाल और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। 9 कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा राजपुर निवासी अमर शहीद मनोज राणा की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। शहीद मनोज राणा भारतीय सेना के गोरखा राइफल में तैनात थे और वर्ष 2013 में आज ही के दिन एक आतंकी हमले में में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में वह शहीद हो गए थे। 10 जहाँ एक ओर सावन का पवित्र माह शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर शिवभक्त इस सावन के माह में गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार का रुख करते है । लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी , कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए राज्य सरकार ने इस साल फिर कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है । कावड़ियों को उत्तराखंड में प्रवेश ना देने के लिए , उत्तराखंड की सीमाओं पर पुलिस का पहरा लगा दिया है । चप्पे चप्पे पर उत्तराखंड पुलिस मुस्तैदी के साथ खड़ी है, ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरने वालो पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है ।