प्रदेश में आम चुनाव अभी दूर है । लेकिन भाजपा कांग्रेस ने अभी से उपचुनाव के साथ आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं । जिसके चलते दोनों राजनीतिक दलों द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर लगातार किए जा रहे हैं इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश भर में एक बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं । कांग्रेस ने कमलनाथ के निर्देश पर बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ को मनाने का फैसला लिया है । और इसके लिए बकायदा कमलनाथ की अध्यक्षता में एक राज्यस्तरीय समिति का गठन भी किया गया है । जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तमाम पूर्व अध्यक्षों के नाम शामिल हैं और इनके अलावा पूर्व मंत्री , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को इस समिति में रखा गया है । कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी ।