मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से शुरू होगा । मानसून सत्र शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन के अंसंसदीय शब्दों के प्रयोग करने पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं । उनके निर्देश पर पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं बीजेपी विधायक विधायक रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं का सदैव सम्मान हो , यह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है , परंतु संसदीय ज्ञान केवल भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों के लिए नहीं है । अगर काँग्रेस संसदीय मर्यादाओं का पालन करेगी तभी लोकतांत्रिक परम्पराएँ क़ायम रहेंगी. ताली एक हाथ से नही बजती, अगर कांग्रेस प्रधानमंत्री जी अथवा मुख्यमंत्री जी के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करेगी तो हम भी चुप नही बैठेंगे । लोकसभा से लेकर विधानसभा तक काँग्रेस लोकतंत्र का सम्मान करना सीखे ।