क्षेत्रीय
वादा करे ...अभियान के अंतर्गत नगर परिषद बुधनी ने व्यापारिक क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी डीपी दुबे एवं स्वच्छता टीम द्वारा नगर के व्यापारी बंधुओं को सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि के बारे में बता या साथ ही कपड़े से बने थैले का उपयोग करने हेतु जागरूक भी किया गया मुख्य नगरपालिका अधिकारी डीपी दुबे के द्वारा समस्त नगर वासियों से अपील की जा रही है की पॉलिथीन को करें बाय-बाय एवं कपड़े से बनी थैली का ही उपयोग सामान लाने हेतु करें ।