क्षेत्रीय
रेहटी-सोमवार को पावर मैक कम्पनी का 28 वां स्थापना दिवस एवं कंपनी के सीएमडी सज्जा किशोर बाबू के जन्मदिन अवसर पर रेहटी के अस्पताल में मरीजों को एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगो को फल वितरित किए गए। वही पावर मैक कंपनी के अनिल सोलंकी ने बताया कि कंपनी का 28 स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर आज नगर रेहटी के अस्पताल में समस्त मरीजों को फल वितरित किए गए, जिसके उपरांत हमारे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों को फल वितरित किया । वहीं इस अवसर पर पावर मैक कंपनी का स्टाप एवं अस्पताल डॉ धुसिया ओर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।