Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jul-2021

मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत के मामले में पूर्ऴ सीएम कमलनाथ ने उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार के आने के बाद अवैध शराब का व्यापार पूरे प्रदेश में फल-फूल रहा है , और शराब माफ़ियाओ के हौसले बुलंद है , जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में ज़हरीली शराब से कई लोगों की मृत्यु पिछले कुछ समय में हो चुकी है , आबकारी मंत्री के क्षेत्र में ज़हरीली शराब की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है ? लेकिन शिवराज सरकार इसे रोकने में गंभीर नही दिख रही है ? कमलनाथ ने सरकार से इस घटना में मृत प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10 -10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की माँग की है , साथ ही अस्पताल में भर्ती लोगों के सरकारी खर्च पर इलाज की समुचित व्यवस्था करने व पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की माँग की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर उन्होंने कांग्रेस का एक जाँच दल बनाने की भी घोषणा की है। जो मौक़े पर जाकर पूरे मामले की जाँच कर , पीड़ित परिवारों से मिल कर ,इसकी पूरी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा।