राजधानी भोपाल के भारतीय जनता पार्टी के महाराणा प्रताप मंडल द्वारा एक अभिनव पहल की गई है जिसके तहत सोमवार को मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर कोविड काल में दिवंगत हुए तमाम पार्टी के नेताओं , कार्यकर्ताओं , पत्रकारों सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शिवराज कैबिनेट में नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे । इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने ध्रुव नारायण सिंह को जन्मदिवस की बधाई देते हुए वृक्षारोपण किया और ध्रुव नारायण सिंह के आग्रह पर उन्होंने मध्य विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया कि वह मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक के तौर पर काम करते हुए क्षेत्र का पूर्ण रूप से विकास करेंगे । वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी , महाराणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।