Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jul-2021

उपचुनाव और आम चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी है । कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने और चुनाव के लिए तैयार रहने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा लगातार अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को संगठन ने प्रदेश स्तर पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शीर्ष नेतृत्व से लेकर मंडल स्तर तक गुरु पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के महाराणा प्रताप मंडल द्वारा एमपी नगर के गायत्री मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत देव सिंह , और मध्य प्रदेश सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह गुरुजनों से आशीर्वाद लेने पहुंचे । इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने गुरुजनों का हार फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें शॉल श्रीफल देकर उनसे आशीर्वाद लिया ।