मामला रेहटी थाना अंतर्गत का सूचनाकर्ता (पति) ने दिनांक 21/4/21 को अपनी पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई रेहटी थाने ने गुम इंसान क्र. 27/2021 पंजिबद्द कर जांच शुरू की मामला गुम इंसान का होने से पुलिस को काफी मेहनत करना पड़ा कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को जानकारी लगी कि गुम महिला को राजस्थान में बेचा गया है वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश अनुसार टीम गठित कर टीम रवाना हुई ।टीम ने राजस्थान निवासी आरोपी के कब्जे से महिला को छुड़ा कर लगा गया जहाँ महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला की रिश्ते की बहन ने जो गौहरगंज निवासी है ने महिला को किसी कंपनी में अच्छो नोकरी दिलाने के लालच दे कर अपने साथ गौहरगंज जिला रायसेन ले गई ।यहाँ से आरोपी रिश्ते की बहन ने एक अन्य आरोपी के साथ रिश्तेदार की शादी में चलने का कह कर राजस्थान ले आये और यह राजस्थान निबासी को बेच कर बापस आ गए जिसे राजस्थान निबासी ने बंधक बना कर बलात्कार किया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस रजिस्टर कर अपोरी को भी गिरफ्तार कर लिया जिसे आज न्यायालय भेजा जाएगा आरोपी द्वारा बताया की मेने उक्त महिला को 185000 रु में खरीदा था