1 नगर निगम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज निगम कमिशनर हिमांशु सिंह द्वारा ली गई ,जिसमें कमिशनर हिमांशु सिंग द्वारा सी एम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतो के त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिए साथ ही निगम द्वारा चल रहे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश प्रदान किए। 2 स्थानीय राजीव भवन में आज कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी यदुवंशी ने संगठन की बैठक ली,जिसमे आगामी समय में चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ली व चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए, जंहा सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कापले, संगठन प्रमुख,एवं महिला प्रमुख रेशमा खान आदि उपस्थित रहे। 3 अंतरराष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा आज गृहमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुच के सौपा गया जिसमें राजस्थान में गौरक्षक राष्ट्रीय बजरंगदल अध्यक्ष कृष्णा वाल्मीकि के हत्यारों को फाँसी की सजा देने साथ ही पीड़ित के परिवार को 125 लाख की आर्थिक सहायता के साथ अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया 4 जिले के सच्चे सपूत व भारतमाता की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले जिले की माटी के लाल दिवंगत मेजर अमित ठेंगे को उनकी पुण्यतिथि के अवसर परसेवा ही संकल्प ग्रुप छिन्दवाड़ा द्वारा उनके पैतृक निवास पर जाकर उंनके पूज्य पिताजी मधुकर राव ठेंगे का शाल श्रीफल से सम्मान कर व अमर शहीद मेजर अमित ठेंगे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया।ग्रुप के प्रेरणास्त्रोत मजिस्ट्रेट श्री प्रकाशसिंह उइके जी विशेष ,आग्रह ,पर,व इस पुनीत बलिदान दिवस के अवसर पर ग्रुप के सक्रिय सदस्यों में सुश्री आराधना शुक्ला ,समाजसेवी, विनोद तिवारी , संदीप अग्निहोत्री, डॉ डी एस चैरे व युवा समाजसेवी डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा उपस्तिथ रहे। 5 जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्राम पंचायत के स्वकराधान पोर्टल में दर्ज करने हेतु खंड पंचायत अधिकारी लेखा अधिकारी एवं पंचायत समन्वय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें एडिशनल सीईओ सुशील कुमार गुप्ता प्रशिक्षण के मुख्य कार्यधार थे। 6 कीर्तिश केयर फाउंडेशन यूनिकॉर्न क्लब द्वारा सुनीश बक्षी आई. जी.(वन विभाग) के नगर आगमन पर अशोक चैकसे के मार्गदर्शन व कीर्ति सुधांशु के संरक्षण में 2100 पौधे के रोपण हेतु संकल्प लिया गयास रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुनीश बक्षी आई (वन विभाग), मुख्य अतिथि के के भारद्वाज (मुख्य वन संरक्षक) एवं कार्यक्राम अध्यक्ष संतोष श्रीवास (प्रबंधक रेलवे स्टेशन) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 7 नगर के गजानन मंगल कार्यालय में सोमवार को नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का सत्कार समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में पहुंचकर नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया, आयोजन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री ओकटे ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है, कांग्रेस का जन्म आंदोलन और दीन दुखियों की मदद के लिए हुआ था, 8 ट्रूपल बुंदेलखंड संस्था द्वारा विगत टीम माह से चल रही ऑनलाइन बुंदेली शेफ प्रतियोगिता का समापन इंदौर के व्हाइट हाउस होटल में किया गया गया।जिसमे छिन्दवाड़ा के जुन्नारदेव की बेटी सोनल जैन को फस्ट रनर अप से नवाजा गया।सोनल जैन की सफलता पर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपक राज जैन, माता पिता श्रीमती अनुराधा श्यामकुमार जैन, समाज सेविका मीना दुष्यंत जैन, अहिंसा प्रेमी सौजन्य जैन सहित सकल जैन समाज ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। 9 19 नवंबर को भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि अब कोई भी व्यक्ति सैप्टिक टैंक के मेन होल में उतर कर सैप्टिक टैंक साफ नहीं करेगा,अब इसकी सफाई मशीनों के द्वारा सफाई करवाई जाएगी उसी के लिए आज एक कार्यक्रम रखा गया था जो लोगों को जन जागरूकता कर सके, जिसमें कमिश्नर नगर निगम हिमांशु सिंग उपस्थित थे 10 जुन्नारदेव में मानसिक रोगी महिला सुमन यादव उम्र लगभग 55 वर्ष जो भिक्षाव्रत्ति कर अपना जीवन व्यतीत करती थी द्य कल देर रात माजरी गेट के सामने दमुआ जुन्नारदेव सड़क मार्ग पर निधन हो गया स मर्तिका के मुंह से फेस निकल रहा था द्यजिसकी पुलिस थाना जुन्नारदेव में सूचना दी गई सघटनास्थल पर 100 डायल पहुंची एवं डेड बॉडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में पोस्टमार्टम किया गया द्य मृतिका का अंतिम संस्कार नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया गया 11 जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन सौपा जिससे अपने विभिन्न भत्तों एवम रुके हुए एरियस के जल्द भुकतान आदि की मांगे शामिल थी।