क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एनजीटी की रोक के बाद भी खुलेआम जेसीबी मशीनों से रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। रेत का अवैध कारोबार बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाबरी अंबा डीमांवर नीलकंठ छिपानेर मैं पावर मेक रेत कंपनी खुलेआम रेत का उत्खनन मशीनीकरण के माध्यम से करवा रही हैं। नर्मदा के घाटों पर बेरोकटोक चल रही है। पोकलेन जेसीबी से रेत के डंपर भरे जा रहे हैं। खनिज विभाग के द्वारा रस्म अदायगी की कार्रवाई की जाती है। खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंचती नहीं है। उसके पहले ही माफियाओं को इसकी खबर मिल जाती है। नसरुल्लागंज से शिवराजसिंह राजपूत