Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jul-2021

जिला अस्पताल में अब शीघ्र प्रारंभ होगा ऑक्सीजन प्लाण्ट, मशीन पहुंची अस्पताल भूमि से बेदखल ना कर पट्टा देने आदिवासियों ने लगाई गुहार बढ़ती महंगाई के विरोध में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन 1 कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों की मौत हो गई व काफी लोग ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिए परेशान होते रहे। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाया जा रहा है। जिसके लिए शेड तैयार हो गया और आंधप्रदेश से मशीन भी पहुंच गई है। इस प्लाण्ट से 570 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार होगी जिससे ऑक्सीजन की कमी से अस्पताल में भर्ती मरीजों को निजात मिलेगी। जुलाई माह में ही ऑक्सीजन प्लाण्ट के प्रारंभ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा जिला अस्पताल में ही एक और ऑक्सीजन प्लाण्ट तैयार किया जा रहा है। 2 राष्ट्रीय मानव कहे जाने वाले बैगा जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जाती हैं, ताकि बैगा परिवार की स्थिति सुधर सके। लेकिन कुछ स्थानों में आज भी बैगा जनजाति के लोगों की परिस्थिति चिंताजनक हैं, जहां पर सरकार द्वारा संचालित की जा रही अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही है। आज परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम डेंडवा के बैगा आदिवासी परिवार शासकीय भूमि के पट्टे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप भूमि से बेदखल न कर शीघ्र पट्टा प्रदान करने की मांग की गई। 3 बालाघाट. पेट्रोल डीजल व रसोई गैस एवं खाद तेल में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा कालीपुतली चैक स्थित पेट्रोल पम्प के समक्ष गैस सिलेण्डर, पेट्रोल व दाल, तेल रखकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई। 4 बालाघाट से समनापुर रेल मार्ग पर ग्राम धापेवाड़ा के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय भैयालाल सोनवाने की मौके में ही मौत हो गई। जिसकी सूचना डायल 100 व जीआरपी पुलिस को मिलने पर कोतवाली थाना को सूचना दी गई। जिससे मौके पर कोतवाली पुलिस व जीआरपी पुलिस भी पहुंची और मामला कोतवाली थाना अंतर्गत होने से कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। 5 किरनापुर से हट्टा रोड तक धूल के गुब्बार से बड़ी मुसीबत किरनापुर अवंतिका चैक से हट्टा जाने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन करना अब आसान काम नहीं है, सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है, सड़कों पर गड्ढे से तो राहगीर पहले से ही परेशान हो रहे हैं, अब उड़ती धूल का भी सामना करना पड़ रहा है अवंतिका चैक से लेकर कॉलेज तक तो यह हालत है कि चार पहिया व डंपर निकलते ही सड़क पर धूल ही धूल छा जाती है ,इस वजह से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को सांस लेने तक में परेशानी हो रही है ,इसके बाद भी इस ओर न तो पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी ! 6 बिरसा वनपरिक्षेञ अंतर्गत सालेटेकरी के ग्राम बहेरा भाटा निवासी तहसील वल्द निर्मल के यहां से वनविभाग ने अवैध सागौन चिरान एवम लट्ठा जप्त किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर बहेराभाटा निवासी तहसील पिता निर्मल के यहां अवैध सागौन का कारोबार किया जाता है।जिस पर बैहर एसडीओपी के दिशा निर्देश पर बिरसा वनपरिक्षेञ अधिकारी एस पी गोस्वामी ने सर्च वारंट के साथ संबंधित घर की तलाशी ली गयी जिसमें सागौन का चिरान व लट्ठा कुल 29 नग,0.263 घन मीटर,कीमत लगभग 22,140 रुपये बरामद किया गया।