1 आशा उषा और सहयोगी कार्यकर्ताओं द्वारा बीते लंबे समय से वेतन वृद्धि सहित अन्य 6 सूत्री मांगो को लेकर आंदोलन किया जाता रहा है,लेकिन लगातार 45 दिनों से आंदोलन कर रहीं कार्यकर्ताओं की मांग की ओर शासन के तरफ से उन्हें अभी तक कोई राहत नहीं दी , जिससे परेशान होकर आशा उषा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने आज गुलाबी गैंग के साथ मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महिलाओं के एक बड़े ग्रुप ने शहर में भीख मांगो आंदोलन किया. वे लोग भीख मांगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने भीख में इकट्ठा हुआ पैसा और अपनी मांगों का ज्ञापन दिया. लेकिन अधिकारी ने ज्ञापन लिया मगर पैसे नहीं लिए 2 मध्य प्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के ज्ञापन जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह को सौपा। जिसमे बताया गया कि कार्य में अत्यधिक टारगेट से कार्य का दबाव रहता है, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक परेशानी उठानी पड़ती है ,अत्यधिक दबाव के चलते ही भिकन गांव खरगौन में पदस्थ ब्म्व् जनपद पंचायत राजेश बाहेती ने आत्महत्या कर ली गई थी, ऐसी ही घटना धार जिले में भी देखने को मिली है,इसलिए दबाव से मुक्ति के लिये आज एक दिवसीय लॉक डाउन हड़ताल सयुक्त मोर्चा द्वारा रखी गई,साथ ही अपनी विभिन्न अंगों को लेकर चेताया है कि उनकी मांगे नही मानी जाती है तो आगे 19 जुलाई से वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायँगे। 3 और इधर जुन्नारदेव में भी मध्य प्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम मधुवत राव धुर्वे को सौंपा गयाद्य संयुक्त मोर्चे ने जिला अधिकारियों द्वारा अत्यधिक कार्यों का टारगेट देने से छोटे कर्मचारियों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत करते हुए जनपद सीईओ (खरगौन )द्वारा की गई आत्महत्या पर एफ आई आर दर्ज कर मृतक परिवार को 50 लाख की सहायता राशि देने की मांग की हैद्य एवं पंचायती राज का सफल संचालन करने वाले पंचायत सचिव सहायक सचिव रोजगार सहायक की विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज चैरे ,असदुद्दीन खान संतोष सोनी अनूप चैहान ब्लॉक अध्यक्ष संजू सूर्यवंशी अशोक यदुवंशी पुष्प कुमार विश्वकर्मा धनराज अरविंद साहू देवी डेहरिया उपस्थित थे 4 छिंदवाड़ा नगर के बड़बन निवासी, कन्या शिक्षा परिसर, देलाखारी एवं सुरला खापा के पूर्व प्राचार्य गोविंद पाठक के पौत्र तथा प्रवासी इंजीनियर विलास पाठक के पुत्र राघव ने नीदरलैंड में 7 वर्ष से कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा के सातों चक्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करके वर्ष 2021 के राष्ट्रीय चैंपियन बनकर छिंदवाड़ा का गौरव बढ़ाया है।3 वर्ष की आयु में नीदरलैंड पहुंचने वाले राघव प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं। 5 प्रदेश संगठन के आव्हान पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में 12 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया ,जिसमें मांगों उसी श्रंखला में माध्यमिक शिक्षा मंडल,एवम् सी बी एस ई , से सम्बद्ध स्कूल के छिंदवाड़ा में भी जिले भर के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने दोपहर 12रू00 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। 6 सोमवार को सौसर सिविल अस्पताल में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एव जेम्बो सिलेंडर के अलावा राज्य शासन से प्राप्त डिजिटल एक्स-रे मशीन को जनसेवार्थ सौपा गया। पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ हस्ते पूजा अर्चना की गई। अवसर पर एसडीएम कुमार सत्यम, बीएमओ डॉ एन के शास्त्री, भाजपा नेता सन्तोष जैन, मोरेश्वर मर्सकोले, जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़, हरीश बत्रा, प्रदीप ठाकरे मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े चन्दनकर,वरुड़कर,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान अस्पताल परिसर में फलदार एव छायादार पौधे भी लगाए गये। 7 शहर के पंचवटी वार्ड न.48 मे स्थित महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज भवन में जिलाध्यक्ष कृष्णराव निनावे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समाजिक बैंठक बैंठक आयोजित की गई. बैंठक में सर्वप्रथम संतनरहरि महाराज का पूजन किया गया.ततपश्चात उपस्थित पदाधिकारियों एंव समाजिक बंधुओं के द्वारा समाज के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों एंव अधूरे भवन निर्माण को पूर्ण करने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा कि गई.इसके बाद कोरोनाकाल में दिवंगत हुए पदाधिकारी एंव समाजिक बंधुओं को 2 मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गई. इस दौरान बैंठक में जिलेभर के पदाधिकारी एंव समाजिक बंधू बड़ी संख्या में मौजूद रहे. 8 सौसर कांग्रेस की ओर से सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपते हुए किया कंपनी की सेल्टोस गाड़ी की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है, प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 11 जून को छिंदवाड़ा सौसर मार्ग पर किया कंपनी की सेल्टास गाड़ी पुलिया के रैलीग से टकराने के बाद गाड़ी के दो टुकड़े हो गए थे, दुर्घटना मे जयसवाल परिवार की 3 महिलाओं की घटनास्थल पर मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे,इस प्रकार यदि गाड़ी की मैन्युफैक्चर में गड़बड़ी पाई जाती है, तो कंपनी की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागवतराव महाजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर,अमरीश जायसवाल, डॉ शिव सालोटकर, विट्ठल गायकवाड, राजा कलसकर, अमजद खान, संदीप लोणारे आदि उपस्थित थे, 9 कामगार कांग्रेस ने प्रमुख सचिव जनजातिय विभाग के नाम ज्ञापन सौपा है,जिसमे कहा गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जीआई टेगिंग से चिरौंजी को हटाना आदिवासियों के साथ अन्याय है, 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में वनाधिकार कानून को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश दिए,साथ ही महत्वपूर्ण वस्तुओं को जीआई टेगिंग में शामिल कराने का प्रस्ताव तैयार किया, जिसमें छिंदवाड़ा की अचार गुठली (चिरौंजी) एवं सफेद मूसली शामिल थी। असंगठित कामगार कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार के इस फैसला का विरोध करते हुए प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सफेद मूसली के साथ चिरौंजी को जीआई टेगिंग में शामिल किया जाए। 10 अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से जिले में भी अशासकीय स्कूलों ने हड़ताल की घोषणा कर ऑनलाइन पढ़ाई ना कराने का निर्णय लिया था। लेकिन यह हड़ताल कुछ स्कूलों तक सिमट कर रह गई। छिंदवाड़ा की गिने-चुने स्कूल ही ऑनलाइन पढ़ाई बंद करा कर हड़ताल में शामिल हुए । जबकि नामी स्कूलों ने हड़ताल से खुद को दूर रखा । सोमवार को भी यहां निजी स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई गई। 11 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने दो दिवसीय कार्यक्रमों में 15 ग्राम पंचायतों में विभिन्न सौगातें दी द्य विधायक उईके द्वारा ग्राम पंचायत बिजबहरी में सीसी सड़क का भूमि पूजन किया द्य वहीं सांगाखेड़ा एवं बिजोरी पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहायता निधि से ग्राम पंचायतों में बर्तनों का वितरण किया गया द्य इस दौरे के दौरान विधायक ने सांगा खेड़ा ग्राम पंचायत सहित अन्य पंचायतों में ग्रामीण लोगों से रूबरू चर्चा कर उनकी शिकायतों का निराकरण कियाद्य कई शिकायतों में तत्काल संबंधित अधिकारियों को मोबाइल से सूचित कर समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया द्य 12 क्षत्रिय लोणारे कुनबी युवा संगठन ने कोरोना काल में आगे बढ़कर काम करने के लिए श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा का छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा देकर सम्मान किया साथ ही संगीतमय सुन्दरकाण्ड का का महापाठ किया। इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर, प्रतीक चोबीतकर,चंचलेश बारस्कर, भगवत चोबीतकर कैलाश उइके,प्रदीप भारती,राकेश चैधरी,संतोष वंशकार,जय चंदवंशी,अभिषेक ठाकुर, नरेंद्र डोले,गणेश विशवकर्मा, उपस्थित रहे । 13 मलालढाना की घटना को लेकर आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के साथ सर्वआदिवासी समाज की एक वार्ता रखी गयी थी, जिसमेें तत्कालीन थाना प्रभारी तामिया के विरूद्ध एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने, छोटे निर्दोष कर्मचारी जैसे आगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार सचिव पटवारी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही वापस लेने, जिन पीड़ित 18 आदिवासी सदस्यों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है उसे वापस लेने एवं ब्रम्ह समाज द्वारा लगाये गये असमाजिक तत्वो के अनर्गल आरोप पर स्पष्टीकरण देने की मांग की गयी थी । परंतु प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को कलेक्टर ने पहले एस.डी.एम. से मिलकर चर्चा करने की बात कही, परंतु एस.डी.एम. द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दिये जाने से वार्ता पूर्ण रूप से विफल रही । सर्वआदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी हमारी मांगो पर त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती है तो संपूर्ण जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन होगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन प्रशासन की होगा । आज प्रतिनिधिमंडल में 14 संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे । 14 सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में बिछुआ में तहसीलदार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बीते दिवस मानसिक प्रताड़ना के चलते खरगौन जिले की जनपद पंचायत भीमनगांव के सीईओ राजेश बाहेती और धार जिले की गंधवानी जनपद के उपयंत्री प्रवीण पवार को आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर करने वाले दोषियों अधिकारियों पर कड़ी की कार्यवाही कर मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये सहायता राशि देने की मांग रखी गई। इस दौरान आजाद सचिव संघ के संभागीय अध्यक्ष शाहिद खान, ब्लाक अध्यक्ष रामकरण गोदेवार सहित समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक के साथ-साथ जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। 15 पंचायत सचिव रोजगार सहायकों के साथ-साथ जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा भी काम बंद रखते हुए एक दिवसीय काम बंद हड़ताल का समर्थन किया है, जनपद पंचायत सौसर खंड पंचायत अधिकारी घनश्याम डेहरिया,मोतीराम ठाकरे,मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के कमलाकर बोबडे, योगेश भद्रे, रविंद्र बंसोड़ ने ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी अधिकारी कर्मचारी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों के द्वारा एक दिवसीय काम बंद हड़ताल की गई है, 16 13 जुलाई मंगलवार को जनपद पंचायत बिछुआ के सभागार में जिला प्रशासन के निर्देशन में आजीविका मिशन के तत्वावधान में खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जनपद सीईओ ममता कुलस्ते ने बताया कि रोजगार मेले में 11 कंपनियां सहभागिता देंगी। सीईओ ने विकासखंड के बेरोजगार युवक युवतियों से रोजगार मेले में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।