क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा सोमवार को हड़ताल पर रहा । उनके हड़ताल पर रहने से पंचायतों से जुड़े हुए काम प्रभावित हुए । संयुक्त मोर्चा ने एक दिन पहले ही पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी थी बावजूद इसके सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सोमवार को पंचायतों से जुड़े हुए काम नहीं हो सके इतना ही नहीं मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी समय में वह उग्र आंदोलन करेंगे ।