सीहोर के ग्राम मोहाली में आज शहीद जवान प्रेम नारायण वर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ओर हजारों की संख्या में लोगों ने ओर क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय एवं कांग्रेस नेता कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने महोली पहुंचकर शहीद जवान को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर विदाई दी, ओर जवान प्रेम नारायण बर्मा का पार्थिव शरीर जब उनके घर पर पहुंचा तो परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था हम आपको बता दें कि सेना के आर्टिलरी रेजीमेंट 315 फील्ड रेजीमेंट के तहत प्रयागराज में पदस्थ जवान प्रेम नारायण वर्मा का गत दिवस निधन हो गया । वे युद्धाभ्यास के लिए राजस्थान में सूरतगढ़ गए हुए थे। इस दौरान हीट स्ट्रोक के कारण वे बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । 38 वर्षीय प्रेम नारायण तीन भाइयों में सबसे छोटे थे । उनके एक पुत्र और एक पुत्री है। उनका परिवार सीहोर के वैशाली नगर में निवासरत है। राहुल मालवीय सीहोर