सीहोर जिले की बुधनी से महज 5किलोमीटर दूर ग्राम जर्रापुर स्थित नर्मदा तट पर बना राजा होशंगशाह के समय का प्रचीन श्री राम जानकी मंदिर जिसका इतिहास 1406 का बताया गया है.. इस मंदिर का निर्माण होशंगशाह नाम के राजा ने करवाया था.. वही इस मंदिर के बारे मे सुना गया है कि इस मंदिर मे एक गुफा बनाई गई थी जो नर्मदा नदी के नीचे से किले में जाने का रास्ता आज भी स्थित है लेकिन यह प्रचीन मंदिर उपेक्षा के चलते जीर्णोद्धार की आस देख रहा है... पुरातत्व विभाग की अनदेखी के चलते इस प्राचीन मंदिर अपना अस्तित्त्व खो रहा है देखरेख के अभाव के चलते मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है ...जाटव समाज के युवाओं ने मिलकर मंदिर की साफ सफाई की ... मंदिर के पुजारी सहित लोगों ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से मांग की है । वाईट - रविन्द्र राजोरिया,सामजिक कार्यकर्ता वाईट- अनिल तिवारी,पुजारी राजेश ठाकुर संवाददाता बुधनी