Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Jul-2021

बालाघाट शहर मे विगत ४ वर्षो से अनरिफाईंड खाद्य तेल को रिफाईंड बताकर धड्ल्ले के साथ बेचा जा रहा है। जिससे आमजनो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिसका खुलासा हाल ही मे सुभाष चौक स्थित एक तेल व्यापारी की दुकान और गोदाम मे ट्रेडमार्क व नकली रैपर लगाने के मामले में दिल्ली की टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही में हुआ। वर्षो से चल रहे लूज आईल के नाम पर अनरिफाईंड को रिफाईंड बताकर बेचा तो जा ही रहा है वही दूसरी ओर १५ लीटर की प्लास्टिक की केन में १२ या १२.३० लीटर ही खाद्य तेल भरा जाने का भी मामला प्रकाश मे आया है। इस भी नापतौल विभाग की निष्क्रियता उजागर होती हुई नजर आ रही है। बालाघाट. जिला फल सब्जी विक्रेता संघ बालाघाट द्वारा ११ जुलाई रविवार को इतवारी बाजार में पौधारोपण कर पौधरोपण अभियान की शुरूवात की गई। इस दौरान नीम का पौधा लगाकर उसके संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि नगर के ३३ वार्डो में पौधरोपण कर उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया गया है। सभी वार्डो में करीब ५०० पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना संक्रमण काल से वेक्सीनेशन का कार्य जिले में चल रहा है और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुृए जिले के हर गांव गांव और शहरी क्षेत्रो मे टीका केन्द्रा पर भारी उत्साह से पहुचकर लोग वेक्सीन लगवा रहे है। इसी क्रम में १२ से १४ जुलाई तक कोविड केन्द्रो पर वेक्सीन नही लगाया जाएगा। बल्कि १३ जुलाई को छोटे बच्चे एंव गर्भवती महिलाओंं को वेक्सीन लगाने की रणनीति बनाई जा रही है। अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि 10 जुलाई 2021 को कोविड वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान में बालाघाट जिले को 30 हजार 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के विरूद्ध 32 हजार 404 लोगों को कोविड वैक्सीन टीका लगाकर जिले में 106 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। डॉ उपलप ने आम जन से अपील की है कि वे 12 से 14 जुलाई 2021 तक कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर न आयें। नुक्कड नाटक कर दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश ६ म.प्र. स्वतंत्र कंपनी के अंतर्गत कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के कैडेटो ने कमान अधिकारी लेफिट कर्नल एम रविचंद्रन के निद्रेशानुसार विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक नुक्क्ड नाटक का आयोजन किया गया, तथा जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। टृप कमांडर सेकण्ड आफिसर कंचन महाजन के नेत्रत्व में २५ कैडेटों के समूह नें जनसंख्या के प्रति लोगो को जागरूक किया, तथा बताया कि अधिक बच्चे होने से उनकी परवरिश ठीक ढंग से नही हो पाती, पढाई लिखाई में परेशानी आती है, ज्यादा बच्चे होने से पोषण ठीक से सभी बच्चों को नही मिल पाता अंततः बच्चों का विकास ठीक ढंग से नही हो पाता । लिस थाना के अंतर्गत ग्राम सेवती के भौरा टोला घाट सोन नदी में अपनी मवेशी धोने गया भीकम लाल पिता राजाराम शेन्डे जिसकी उम्र ६५ वर्ष जो पानी के तेज बहाव में बह गया ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर १२:०० बजे अपने घर से मवेशी धोने सोन नदी के भोरा टोला घाट पर गया हुआ था मवेशी धोने के दौरान अचानक नदी का बहाव बढ़ गया जिससे भीकम लाल तेज पानी के बहाव में बह गया उसे बचाने के काफी प्रयास किया गया लेकिन बारिश के कारण नदी के मटमैला पानी में नहीं दिखाई नहीं दिया ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर १०० डायल वाहन पहुंचा जिला बालाघाट से वोट टीम के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद भोला टोला घाट पर झाड़ी के किनारे की भीकम लाल का शव मिला जिसका पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा !