1 सिवनी जिले के भाजपा जनपद सदस्य की ठगी के बाद जबलपुर में भाजपा प्रवक्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें प्रवक्ता नगर निगम के एक अधिकारी के चेम्बर में खुलेआम धमकी दे रहे हैं।वायरल हुए वीडियो में भाजपा प्रवक्ता जमा खान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के ऑफिस में पहुंचकर एक सीआईएस की कार्यप्रणाली को लेकर धमकी दे रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि नगर निगम अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो में साफ तौर पर भाजपा नेता कह रहा है कि निगम अधिकारी नहीं माना तो उसे सड़क में सुधार दिया जाएगा और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है सिर्फ ज्यादा से ज्यादा धारा 354 लगेगी। 2 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर के साथ आज सुबह शहर के लालमाटी, शीतलामाई, घमापुर, मदनमहल और कछपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहर के निचले क्षेत्रों में जलप्लावन की स्थिति से निपटने सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत अधिकारियों को दी है । उन्होंने शहर के निचले क्षेत्रों में नाले-नालियों की नियमित सफाई के निर्देश दिये ताकि जलप्लावन की स्थित न बन पाये। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों पर लगातार नजर भी रखी जानी चाहिये ताकि अत्यधिक बारिश की स्थिति में वहाँ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किये जा सकें। 3 जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत रात 9 बजे बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे युवक को कुछ बदमाशों ने रोका और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे जब युवक ने शराब के लिए पैसा देने से मना किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर प्राणघातक हमला करते हुए। मौके से फरार हो गए। जिसे आनन फानन में गंभीर हालत में मेडिकल हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के ऊपर मामला दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी के प्रयास शुरू कर दी हैं। बाईट निकिता रैकवार धायल की बहन 4 जबलपुर में लुटेरों ने दुस्साहस दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। अधारताल के शोभापुर ब्रिज पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर वृद्ध से सोने की चेन लूट ली। वहीं ओमती के नवीन विद्या मंदिर के पास महिला अधिवक्ता का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। 5 मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में रिजल्ट बनाने वाली ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स इन्फ्राटेक को टर्मिनेट करने के बाद अब ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। भविष्य में भी ये कंपनी रू में कोई ठेका नहीं ले पाएगी। इस कंपनी का अतीत भी दागदार रहा है। कंपनी क्क के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी ठेका लेकर गड़बड़ी कर चुकी है। 6 पनागर में 97 साल वृद्धा की हत्या कर लूट करने का मामला सामने आया है। वृद्धा दो दिन से गायब थी जिसकी आज सुबह नदी में उतारते हुए लाश मिली है। परिजनों का आरोप है कि वृद्धा की हत्या हुई है क्योंकि उसके गले से मंगलसूत्र और कमर से करधन गायब थी और गले में भी चोट के निशान थे। इधर पनागर पुलिस ने शव को पीएम भिजवाते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। 7 आंगनबाड़ी में वितरित होने वाला बच्चों का अनाज जानवरों को खिलाने की तैयारी थी। पूरी योजना के तहत आंगनबाड़ी का 10 क्विंटल दलिया और मिक्स दाल-चावल के पैकेट अधारताल स्थित सिडाना दूध डेरी पहुंचा दिए गए थे। लेकिन ऐन वक्त पर इसकी खबर क्राइम ब्रांच और पुलिस को लग गई तो शासकीय अनाज जानवरों के पेट में जानेसे बच गया। क्राइम ब्रांच और अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिडाना डेरी से शासकीय अनाज दाल-चावल के पैकेट और दलिया जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 8 डुमना आर्मी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक तेंदुआ की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में तेंदुआ के सिर व कान में चोटें आई है। गंभीर चोट आने के बाद उसे वाइड लाइफ सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आर्मी के नेहरा कंपनी के पास देर रात तेज रफ्तार वाहन ने तेंदुए को रौंद दिया। तेंदुआ की उम्र करीब 2 साल बताई जा रही है। इधर वन विभाग के टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 9 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर में प्रस्तावित प्रदेश की सबसे बड़ी ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण पर रोक लगा दी है। यह स्पोर्ट्स सिटी डुमना एयरपोर्ट के पास बन रही थी। हाईकोर्ट ने अन्य सभी निर्माण को नर्मदा पार ले जाने पर विचार करने का आदेश दिया है और खंदारी जलाशय के जल ग्रहण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने जबलपुर संभागायुक्त और कलेक्टर को इस आदेश का पालन कराने का दायित्व सौंपा है। अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी। 10 जबलपुर आरपीएफ का अमानवीय चेहरा सामने आया है। गत दिवस आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर से दुकानों को जबरन हटा दिया। दुकानदार चीखते चिल्लाते रहे और लॉक डाउन माली हालत खस्ता होने की दुहाई देते रहे लेकिन उन पर कोई असर नही हुआ। हैरानी इस बात पर हुई कि केवल चंद दुकानों को हटाया गया बाकी की दुकानों पर उनका रहम देखने को मिला। जिन्हें हटाया गया उनका आरोप था कि वे आरपीएफ को 3 हजार रुपये महीना देते थे लेकिन अब वे 5 हजार की मांग कर रहे है। कार्यवाही को लीड कर रहे अधिकारी से जब मीडिया कर्मी ने माजरा पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने अपना नाम बताना भी मुनासिब नही समझा। 11 जबलपुर लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) को हजार रुपए का रिश्वत लेते शुक्रवार दोपहर में दबोचा। आरोपी ने बंदूक लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के लिए टेंट व्यवसायी से उक्त रकम मांगी थी। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर मौके पर ही जमानत दे दी।