1 रिश्तो को कलंकित करने वाली घटना पांढुर्णा विकासखंड से सामने आई है, थाना प्रभारी गोपाल घासले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम पेंडोनी में दो सगे भाई देवीदास एवं देवीलाल पड़ोस में ही रहते थे परंतु दोनों के बीच विगत कुछ वर्षों से विवाद चलता रहता था , विवाद इतना बढ़ गया कि गुरुवार सुबह 5 बजे छोटा भाई देवीदास पिता छन्नू कोकाडे उम्र 32 वर्ष सुबह घर के बाहर बैठा था तभी बड़े भाई देवीलाल के नजर आते दोनों में गाली गलौच शुरू हो गई जिस पर बड़े भाई देवीलाल ने घर के अंदर से कुल्हाड़ी लाकर छोटे भाई देवीदास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया हमला इतना जोरदार था कि छोटा भाई देवीदास घर के सामने ही मूर्छित पड़ गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया परंतु उसकी मौत हो गई पांढुर्णा पुलिस द्वारा आरोपी बड़े भाई देवीलाल की तलाश की जा रही है. 2 कोरोना वेक्सीनेशन में आज मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम नज़र आया , सुबह 6ः00 बजे से युवा वर्ग एवं वृद्धजन लाइन में खड़े हैं खुली छत के नीचे खड़े होकर भूखे प्यासे गीले होते हुए अपनी बारी का इंतजार करते रहे, परंतु यहां की अव्यवस्था इस कदर की है कि एक व्यक्ति भी जानकारी देने वाला नहीं है और ना ही इतनी भीड़ को संभालने के लिए कोई व्यवस्था की गई है. 3 मध्यप्रदेश शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार बाजारों को 8बजे तक बंद किया जाएगाज़ जिसको लेकर आज एसडीएम अतुल सिंह द्वारा जानकारी दी गई जिसका परिपालन लोगों के द्वारा रोजाना कराया जाएगा,जिससे कोरोना वायरस के रोकथाम में यह गाइडलाइन सफल हो सके। 4 तामिया के मलाल ढाना कांड के बाद जिले की राजनीति गर्मा गई है,जिसको लेकर तामिया के आदिवासी संगठन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतला दहन की घोषणा की गई जिसके बाद आज जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा आज जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के साथ मिलकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिला आदिवासी प्रकोष्ठ की है मांग थी कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन नहीं होना चाहिए अगर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किसी भी संगठन द्वारा किया गया तो उसका जवाबदार प्रशासन होगा।जिसके बाद कोंग्रेस द्वारा तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंग का पूरे जिले में पुतला दहन कार्यक्रम किया जाएगा। 5 इसी घटना क्रम में एडिशनल एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुतला दहन स्थगित किया गया , कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, एडिशनल एसपी से बात करने के बाद जिला आदिवासी प्रकोष्ठ के द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित किया जिसमें जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे व प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित कोंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 6 जिला पंचायत सभाकक्ष में मध्य प्रदेश के एसीएस द्वारा जिला पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई.. जिसमें जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित.. संबंधित अधिकारी उपस्थित थे... बैठक का उद्देश्य महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत चलने वाले कार्यों की समीक्षा कर आदेशित करना था। 7 मध्य प्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी संघ द्वारा आज अपने समिति के फंड से एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर चलित वाहन जो कि वैक्सीन लगाने के लिए जन-जन लोगों को जागरूक करने व गांवों में पहुंचकर प्रेरित करने के लिए वाहन प्रदान किया गया। इस वाहन को पूरे जिले भर में गांव गांव में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा, वाहन चालक संघ द्वारा यह एक अनूठी पहल है जिसको लेकर एसडीएम अतुल सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया। 8 जुन्नारदेव कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर पब्लिक में सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है द्यधक्का-मुक्की के साथ पुलिस की मौजूदगी में वैक्सीनेशन सेंटर में अपार भीड़ जुट रही है द्यप्रतिदिन 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग का है द्य लेकिन केंद्र में 500 से अधिक पब्लिक पहुंच रही हैद्य टोकन वितरित करने के बाद भी लोग खड़े रहते नजर आते हैं द्यजिससे केंद्र में अव्यवस्था फैल रही है द्य टीकाकरण प्रभारी एसके ढंडोरे ने बताया कि शनिवार को 300 वैकिं्सग शासकीय नंदलाल सूद सेंटर में लगाई जाएंगी द्यउन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की द्य 9 जुन्नारदेव नगर के तीन वार्डो को जोड़ने वाली वार्ड नम्बर 16 की पुलिया का निर्माण कार्य अत्यधिक धीमी गति से किया जा रहा है द्यएक साल व्यतीत होने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा हैद्य निर्माणाधीन पुलिया के साइड में एप्रोच मार्ग भी नहीं बनाया गया है द्यजिससे लोगो को नदी के अन्दर से आवागमन करना पड़ रहा है द्यऐसे मे कोई बडी दुर्घटना होने इंकार नही किया जा सकता द्य क्षेत्र की जनता को बारिश के दिनो में लम्बा फेरा लगा कर आवागमन करना पड़ रहा है । 10 सौसर में कोविड टीकाकरण में सुबह 7नबजे से ही लंबी लंबी कतारें नजर आ रही है,बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नगर पालिका सौसर के अलावा पुलिस प्रशासन का बल भी मौजूद था, प्रशासन के अधिकारियों ने भी व्यवस्था बनाने में मुस्तैद दिखाई दिया,नायब तहसीलदार आषिश उपाध्याय, सौसर बीएमओ डॉ एन के शास्त्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौसर सुरेंद्र उइके निरंतर टीकाकरण सेंटर पर व्यवस्था बनाने को लेकर प्रयासरत नजर आए,आज गुरुवार को अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में कुल 790 लोगों को टीकाकरण किया गया है।