Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jul-2021

1 पेड़ में फांसी पर लटका मिला लापता नवविवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस 2 नकली खाद्य तेल के मामले में दिल्ली टीम की कार्यवाही के बाद जागा जिला प्रशासन , दिए सेम्पलिंग और मिलावट पर कार्यवाही के आदेश 3 न लग पा रही वैक्सीन न मिल रही टैबलेट , टीकाकरण केन्द्रों में पंजीयन कराने लग रही लंबी कतार 1 6जुलाई की शाम से अपने मायके से लापता नवविवाहिता का शव खेत में फांसी पर लटका मिला है। हालांकि यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि नववाहिता ने आत्महत्या क्यों की? मामला तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम ब्रम्हनी का है, जहां पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद २६ वर्षीय नवविवाहिता का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि वह गत ६ जुलाई को ही मायके आई थी और शाम को बिना बताये कहीं चली गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिजनों ने दर्ज कराई है। बहरहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है, चंूकि मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा है, इसलिए मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी एसडीओपी द्वारा की जायेगी। 2 बालाघाट मे बड़े पैमाने पर माधुरी सहित अन्य कम्पनियो के ब्राडेड तेलो के नाम पर नकली खाद्य तेल और नकली माधवी,मधुर कम्पनियो के रैपर लगाने का काम जोरो से चल रहा था। जिसकी शिकायत माधुरी कम्पनियो के पास जाने के बाद कोर्ट के द्वारा छापा मारने की कार्यवाही करने के आदेश दिए। जिस पर बालाघाट टीम ने पहुचकर तेल व्यापारियो के गोदामो मे छापा मार कार्यवाही की। दिल्ली की टीम के द्वारा की गई कार्यवाही के बाद बालाघाट के तेल व्यापारियो में हडकंप मच गया ओर जिला प्रशासन के द्वारा सेम्पलिंग और तेलो के नमूनो की जांच सहित अन्य वस्तुअेां की जांच के लिए आदेश जारी किया गया है। 3 वहीं इसी मामले में आज मिलावटी खाद्य तेल बनाने वालो के खिलाफ रासुका लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि जिले मे माधुरी तेल के नाम पर नकली ट्रेडमार्क का उपयोग किया जा रहा है। वही मिलावटी का कारोबार धड्ल्ले से चल रहा है। जिससे आम नागरिकों व उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जबकि बालाघाट का खाद्य विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। लेकिन दिल्ली की टीम ने बालाघाट पहुचकर छापा मारकर २.५० लाख रूपए के नकली सामग्री जप्त कर ली। 4 वैक्सीन को लेकर जिले के ग्रामीण अंचलों में जो भ्रम की स्थिति बनी हुई थी वह कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद व 18 प्लस लोगों को टीका लगाने के पश्चात किसी तरह का स्वास्थ्य पर प्रभाव नहीं पडने से दूर हो गई है। एकाएक लोगों के जागरूक होने पर टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन लगाने पंजीयन को लेकर लंबी कतार लग रही है जिससे भीड़ को देखकर भी कुछ लोग बगैर वैक्सीन लगाए वापस लौट रहे है, गुरूवार को नगर मु यालय स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र पीजी कॉलेज में लोगों को वैक्सीन तो लगा लेकिन टेबलेट नहीं दी जा रही थी। वैक्सीन लगाने के बाद (टेबलेट) मांगे जाने पर नर्सो ने बताया कि टेबलेट समाप्त हो गई है जिससे टेबलेट नहीं दी गई है बाहर दवाई दुकान से खरीद लेना। 5 पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर के कार्यकारी सचिव डॉ बी एल पटले ने बताया कि विगत दिवस रविवार ४ जुलाई को पंवार राम मंदिर ट्रस्ट परिसर में सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश दिलीप भटेरे नव नियुक्त भाजपा जिला महामंत्री मौसम हरिनखेड़े सुरेंद्र गुड्डा मरकाम भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष व सभापति जिला पंचायत बालाघाट के उमेश देशमुख की प्रमुख उपस्तिथि में वृक्षारोपण किया गया।