क्षेत्रीय
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत सागर के बामोरा में 5 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया उपस्थित थे।मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के समाजस्य से हुए सक्रिय प्रयास से बामोरा सहित सागर जिले को यह बड़ी सौगात मिली है। इस स्पोर्ट्स काॅपलेक्स में इनडोर और आउट डोर खेलों की मल्टीपरपज सुविधाएं मिलेगी।